बिना पावर बटन वाले हेडफोन्स लाई ऐपल, आखिर कैसे बचेगी बैटरी?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने हाल ही में एयरपॉड्स मैक्स (Airpods Max) हेडफोन्स लॉन्च किए हैं। ये ऐपल की ओर से मार्केट में उतारे गए पहले ब्लूटूथ हेडफोन्स हैं और कंपनी इन्हें प्रीमियम फीचर्स के साथ लेकर आई है। हालांकि इन्हें ऑन या ऑफ करने के लिए कोई पावर बटन नहीं दिया गया है इसलिए कई यूजर्स ने बैटरी लाइफ को लेकर चिंता जताई थी। अब ऐपल ने बताया है कि हेडफोन्स अपनी बैटरी लाइफ कैसे मैनेज करते हैं।
अब तक जवाब खोज रहे थे यूजर्स
ऐपल के नए हेडफोन्स के लॉन्च के साथ ही इनमें कोई पावर बटन ना होने को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। यूजर्स इस बात का जवाब खोज रहे थे कि हमेशा ऑन रहने की वजह से हेडफोन्स की बैटरी पर कितना असर पड़ेगा और उसे नुकसान तो नहीं पहुंचेगा। अब कंपनी ने हेडफोन्स सपोर्ट पेज पर बताया है कि प्रीमियम हेडफोन्स किस तरह अपनी बैटरी बचाते हैं और इस्तेमाल ना किए जाने के दौरान क्या करते हैं।
इस्तेमाल ना करने पर भी कम हुई बैटरी
ऐपल ने कहा था कि स्मार्ट केस में रखते ही एयरपॉड्स मैक्स 'अल्ट्रा लो पावर मोड' में चले जाते हैं। ऐपल ने यह नहीं बताया था कि हेडफोन्स को केस के बाहर छोड़ देने पर क्या होगा। The Verge ने अपने रिव्यू में पाया कि पूरी रात हेडफोन्स को केस से बाहर रखने पर कुछ प्रतिशत बैटरी कम हुई। वहीं, टेक यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने पाया कि एयरपॉड्स मैक्स को केस से बाहर रखने पर ज्यादा बैटरी की खपत हुई।
कैसे बैटरी बचाते हैं हेडफोन्स?
ऐपल ने बताया है कि केस से बाहर लगभग पांच मिनट तक एक जगह रख देने पर भी एयरपॉड्स मैक्स 'लो पावर मोड' में चले जाते हैं। अगर हेडफोन्स को केस से बाहर करीब 72 घंटे के लिए रख दिया जाता है तो वे ब्लूटूथ और ऐपल फाइंड माय लोकेशन ट्रैकिंग ऑफ कर देते हैं। यानी कि लंबे वक्त तक केस से बाहर रखने पर हेडफोन्स लगभग 'ऑफ' हो जाते हैं और डीप स्लीप मोड में बैटरी खर्च नहीं होती।
ऐसे काम करता है केस
एयरपॉड्स मैक्स के साथ मिलने वाला स्मार्ट केस हेडफोन्स अंदर रखते ही तुरंत डीप स्लीप मोड ऑन करता है, ऐसा नहीं है। एयरपॉड्स मैक्स केस में रखने के बाद लो पावर मोड में जाते हैं और अल्ट्रा-लो पावर या डीप स्लीप मोड में जाने के लिए इन्हें करीब 18 घंटे का वक्त लगता है। ऐपल ने यह नहीं कहा है कि केस में रखने के बाद हेडफोन्स का एक जगह रखा होना इस मोड में जाने के लिए जरूरी है।
क्यों नहीं दिया पावर ऑन-ऑफ बटन?
ऐपल ने एयरपॉड्स मैक्स में पावर ऑफ बटन इसलिए नहीं दिया, जिससे डिवाइसेज से इसे कनेक्ट करना आसान हो जाए। केस से निकालकर सिर पर पहनते ही एयरपॉड्स मैक्स यूजर के डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं। ऐसा ही ऐपल एयरपॉड्स और एयरपॉड्स प्रो जैसे वियरेबल्स के साथ भी कर चुका है और उन्हें अलग से ऑन नहीं करना पड़ता। नए हेडफोन्स केस के साथ करीब 24 घंटे की बैटरी लाइफ का साइकल आसानी से पूरा कर देते हैं।
कुछ ऐसे हैं एयरपॉड्स मैक्स के फीचर्स
ऐपल के पहले ओवर-इयर हेडफोन्स में एल्युमिनियम इयरकप्स दिए गए हैं, जो एक खास सस्पेंशन सिस्टम से जुड़े होते हैं। स्टेनलेस स्टील हेडबैंड के साथ ब्रीदेबल मेश दिया गया है, जिससे यह आसानी से सभी के सिर पर फिट हो जाए। एयरपॉड्स मैक्स के इयरकप्स में कुशन्स मैग्नेट के जरिए कनेक्ट हो जाते हैं और शानदार नॉइस-कैंसिलेशन भी मिलता है। एयरपॉड्स मैक्स की भारत में कीमत 59,900 रुपये रखी गई है और ये कई कलर ऑप्शंस में आते हैं।