ऐपल इवेंट 2025: आईफोन 17 सीरीज समेत सभी लॉन्च की लाइव अपडेट

ऐपल ने कौन-कौनसे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए?
ऐपल ने अपना अब तक का सबसे पतला आईफोन एयर लॉन्च किया। ये 5.6 मिलीमीटर पतला है। इसके अलावा सबसे पावरफुल बैटरी वाला आईफोन 17 प्रो भी लॉन्च किया गया। इसके अलावा एयरपॉड 3 प्रो भी लॉन्च किया गया, जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा है। वहीं, वॉच लाइनअप में वॉच SE, वॉच सीरीज 11 और वॉच अल्ट्रा 3 भी लॉन्च की गई। अब इस लाइव पेज को विराम देने का समय आ गया है। इन प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं।
कितनी होंगी आईफोन 17 सीरीज की कीमत?
आईफोन 17 की कीमत 799 डॉलर, आईफोन एयर की कीमत 999 डॉलर, 17 प्रो की कीमत 1,099 डॉलर और 17 प्रो मैक्स की कीमत 1,199 डॉलर होगी। ये कीमतें वैश्विक बाजार के हिसाब से हैं। आज लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।
आईफोन 17 प्रो के कैमरे में बड़े बदलाव
ऐपल ने दावा किया है कि आईफोन 17 प्रो का कैमरा सिस्टम अब तक का सबसे बेहतरीन है। फ्रंट में फेसटाइम कॉल के लिए 18MP कैमरा है। पहली बार बैक में OIS के साथ तीनों कैमरे 48MP में दिए गए हैं। इनमें वाइड, टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस हैं। टेलीफोटो लेंस में 8x ऑप्टिकल जूम है। तीनों ही बैक कैमरे फ्यूजन तकनीक से लैस हैं।
आईफोन 17 प्रो भी आया सामने
ऐपल ने आईफोन 17 प्रो भी पेश किया है। इसमें अब तक की सबसे पावरफुल A19 प्रो चिप होगी। दोनों और सिरेमिक शील्ड होगी। कंपनी ने इस अब तक का सबसे एडवांस आईफोन बताया है। इसे 3 कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें भी आईफोन 17 की तरह सिरेमिक शील्ड 2 और 7 लेयर एंटी-रिफ्रेक्टिव कोटिंग है।
कैसा होगा आईफोन एयर का कैमरा सिस्टम?
आईफोन एयर में 48 MP का सिंगल कैमरा सिस्टम होगा। कंपनी का कहना है कि यह एक नया कैमरा सिस्टम है और AI के जरिए 2X ऑप्टिकल क्वालिटी जूम देता है। फ्रंट में 18 MP सेंटर स्टेज कैमरा होगा।
A19 प्रो चिप से लैस होगा आईफोन एयर
ऐपल ने आईफोन एयर में A19 प्रो चिप लगाई है। इसमें AI, इमेज कम्प्रेशन समेत कई लेटेस्ट सुविधाएं होंगी। कंपनी का कहना है कि उसने आईफोन एयर में मैकबुक प्रो के बराबर चिप लगाई है।
आईफोन एयर भी लॉन्च
ऐपल ने आईफोन एयर भी लॉन्च किया है। 5.6 मिलीमीटर मोटाई के साथ ये ऐपल का सबसे पतला आईफोन है। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का उसका सबसे टिकाऊ और सबसे पतला आईफोन है। ये भी 4 रंगों में उपलब्ध होगा।
आईफोन 17 में होगी ऐपल की सबसे नई A19 चिप
आईफोन 17 में ऐपल की नेक्स्ट जनरेशन A19 चिपसेट होगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2X जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। ऐपल ने कहा है कि इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी। पिछले सभी आईफोन की तुलना में आईफोन 17 का वीडियो प्लेबैक भी 8 घंटे ज्यादा होगा।
नई लॉन्च ऐपल वॉच की कीमतें जानिए
ऐपल वॉच SE 3 249 डॉलर, वॉच सीरीज 11 399 डॉलर और वॉच अल्ट्रा 3 799 डॉलर में उपलब्ध होगी। ये वैश्विक बाजार की कीमतें हैं और भारत में कीमतों में कुछ बदलाव हो सकता है।
ऐपल ने आईफोन 17 लॉन्च किया
ऐपल ने आईफोन 17 के 4 नए मॉडल लॉन्च किए हैं। ये 5 कलर में उपलब्ध होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा। इसमें अब तक के सबसे ज्यादा 3,000 नीट्स पीक ब्राइटनेस होगी। कंपनी ने इसे सिरामिक शील्ड 2 के साथ लॉन्च किया है। डिस्प्ले में 7 लेयर एंटी-रिफ्रेक्टिव कोटिंग है।
क्या हैं वॉच सीरीज 11 की खासियत?
ऐपल वॉच सीरीज 11 में सिरेमिक कोटिंग और आयन-एक्स ग्लास है, जो इसे मजबूत बनाते हैं। इसमें पिछले 4G LTE की तुलना में 5G सेलुलर सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टवॉच जेट ब्लैक, सिल्वर, रोज गोल्ड और नए स्पेस ग्रे सहित कई रंगों में उपलब्ध होगी। कंपनी ने कहा है कि सभी मॉडल 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड टाइटेनियम से बने हैं।
ऐपल ने वॉच सीरीज 11 लॉन्च की
इवेंट में ऐपल का अगला प्रोडक्ट वॉच सीरीज 11 है। इसमें 5G नेटवर्क की सुविधा होगी। ऐपल ने नई लिक्विड ग्लास तकनीक को भी इसमें शामिल किया है। कई हेल्थ फीचर से लैस ये वॉच एक बार फुल चार्ज करने पर 24 घंटे तक चल सकेगी।
एयरपॉड्स प्रो 3 में हार्ट रेट सेंसर समेत क्या है खास?
एयरपॉड्स प्रो 3 में हार्ट रेट सेंसिंग फीचर है। आप गाने सुनते हुए या वर्कआउट करते हुए अपने हार्टबीट मेजर कर पाएंगे। ये अब तक के सबसे बेहतर स्वेट और वाटर रेजिस्टेंट तकनीक से लैस हैं। एक बार चार्ज करने पर ये 10 घंटे तक चल सकेंगे। 19 सितंबर से इनकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।
ऐपल ने एयरपॉड्स प्रो 3 लॉन्च किए
ऐपल ने इवेंट की शुरुआत एयरपॉड्स प्रो 3 की लॉन्च से की। कंपनी का कहना है कि इसमें 4 गुना बेहतर और दुनिया का सबसे बेहतरीन ANC है। इसमें AI के जरिए लाइव ट्रांसलेशन की भी सुविधा है।
इंतजार खत्म! ऐपल का 'ऑव ड्रॉपिंग' इवेंट शुरू
ठीक 10:30 बजते ही ऐपल का 'ऑव ड्रॉपिंग' इवेंट शुरू हो गया है। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। ऐपल के संस्थापकों में शामिल स्टीव वोज्नियाक भी कार्यक्रम में नजर आए।
आईफोन 17 में मिल सकती है C1 मॉडेम की झलक
ऐपल पहली बार आईफोन 17 एयर में C1 मॉडेम को शामिल कर सकता है। ये कंपनी का क्वालकॉम पर निर्भरता कम करने की ओर पहला बड़ा कदम होगा। ऐपल का आईफोन 16e इसी मॉडेम पर चलता है।
भारत में कितनी होगी आईफोन 17 की कीमत?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत में स्टैंडर्ड आईफोन 17 की कीमत 79,000 रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1.64 लाख रुपये तक जा सकती है।
कैसा होगा आईफोन 17?
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 का वजन केवल 145 ग्राम हो सकता है। इसकी मोटाई केवल 5.5 मिलीमीटर होगी, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। यह 6.6 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसमें 5000mAh से ज्यादा की बैटरी हो सकती है। 35 वॉट वायर्ड और 25 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
एयरपॉड्स प्रो 3 और वॉच सीरीज 11 हो सकती है लॉन्च
ऐपल एयरपॉड्स प्रो 3 भी लॉन्च कर सकती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं। एपल वॉच सीरीज 11 को भी लॉन्च किया जा सकता है।
आईफोन 17 का प्लस मॉडल नहीं होगा लॉन्च
ऐपल इस बार प्लस मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। इसकी जगह आईफोन 17 एयर को पेश किया जाएगा। आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी डिजाइन आईफोन 16 की तरह ही रहने की उम्मीद है।