Page Loader
ऐपल के CEO टिम कुक ने माधुरी दीक्षित के साथ खाया अपना पहला वड़ा पाव
टीम कुक ने आज मुंबई में ऐपल रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है (तस्वीर: ट्विटर/@MadhuriDixit)

ऐपल के CEO टिम कुक ने माधुरी दीक्षित के साथ खाया अपना पहला वड़ा पाव

Apr 18, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

ऐपल के CEO टिम कुक ने सोमवार को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाया। वड़ा पाव खाते हुए ली गई तस्वीर को माधुरी ने ट्विटर पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता कि मुंबई में आपका वड़ा पाव से स्वागत हो!' इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कुक ने लिखा, 'शुक्रिया माधुरी दीक्षित मुझे अपनी जिंदगी के पहले वड़ा पाव से इंट्रोड्यूज कराने के लिए, वैसे ये स्वादिष्ट था!"

भारत यात्रा

ऐपल का रिटेल स्टोर खोलने के लिए भारत पहुंचे हैं टिम कुक 

टिम कुक देश में ऐपल का पहला रिटेल स्टोर खोलने के लिए इन दिनों भारत पहुंचे हुए हैं। आज महाराष्ट्र के मुंबई में कुक ने भारत के पहले ऐपल रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है। इसी हफ्ते 20 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कुक ऐपल का एक रिटेल स्टोर खोलने वाले हैं। बता दें, मुंबई में ऐपल का रिटेल स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला है, वहीं दिल्ली वाला रिटेल स्टोर सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलेगा।