ऐपल CEO टिम कुक ने भारतीय छात्रों को दी कोडिंग सीखने की सलाह
ऐपल के CEO टिम कुक ने अपनी भारत यात्रा के दौरान छात्रों को स्कूली शिक्षा के दौरान कोडिंग सीखने के लिए कहा है। कुक ने कहा, "कोडिंग एकमात्र वैश्विक भाषा है और मेरी इच्छा है कि लड़कियों सहित अधिक भारतीय छात्र स्कूल के दिनों में कोडिंग सीखें, ताकि वे वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बना सकें और वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल कर सकें।" कुक ने कहा कि दुनियाभर के स्कूलों को बच्चों के जीवन में कोडिंग को जल्दी अपनाना चाहिए।
कुक कोडिंग सीखने पर हमेशा देते आए हैं जोर
टिम कुक स्कूली पाठ्यक्रम में कोडिंग को शामिल करने पर हमेशा से जोर देते आये हैं। उनका कहना है कि कोडिंग में कुशल होने के लिए 4 साल की डिग्री जरूरी नहीं है। कुक का मानना है कि हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने से पहले से ही बच्चों को कोडिंग सीखना शुरू कर देना चाहिए। बता दें कि ऐपल अपने बेंगलुरू स्थित ऐप एक्सेलरेटर के माध्यम से भारत में ऐप डेवलपर्स को सशक्त बनाती है।