
ऐपल ने एपिक के डेवलपर अकाउंट पर लगाया प्रतिबंध, कंपनी ने बताई यह वजह
क्या है खबर?
ऐपल ने एपिक के डेवलपर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे यूरोपीय संघ (EU) में अपना खुद का iOS स्टोरफ्रंट लॉन्च करने की एपिक की योजना गंभीर खतरे में पड़ सकती है।
एपिक का कहना है कि इस प्रतिबंध के कारण वह iOS के लिए एपिक गेम्स स्टोर विकसित नहीं कर सकती। कंपनी ने ऐपल के इस फैसले को EU के डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) का उल्लंघन भी बताया है।
वजह
ऐपल ने एपिक को बताया अविश्वसनीय
ऐपल के वकीलों द्वारा भेजे गए एक पत्र से पता चलता है कि कंपनी ने एपिक गेम्स को सत्यापित रूप से अविश्वसनीय कहा है। ऐपल ने प्रतिबंध लगाते हुए करण में यह दर बताया है कि एपिक भविष्य में समझौता का पालन नहीं करेगी।
बता दें कि ऐपल ने इस साल की शुरुआत में ही एपिक को एक डेवलपर का अकाउंट प्रदान किया था। कंपनी को उस समय समझौते के अनुपालन का कोई भय नहीं था।
आरोप
ऐपल नहीं करना चाहती है प्रतिस्पर्धा
एपिक ने कहा है कि उसके अकाउंट पर प्रतिबंध यह साबित करता है कि ऐपल सच्ची प्रतिस्पर्धा करने की इरादा नहीं रखती है। इससे यह भी पता चलता है कि जब कोई कंपनी ऐपल से प्रतिस्पर्धा करने का प्रयास करती है तो ऐपल उसके खिलाफ क्या करती है।
आईफोन निर्माता ने कहा है कि उसके पास किसी भी समय एपिक गेम्स के नियंत्रण के तहत या एपिक गेम्स के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों को समाप्त करने का अधिकार है।