
ऐपल ने की WWDC 2025 के आयोजन की घोषणा, जानिए कहां देख सकेंगे
क्या है खबर?
टेक कंपनी ऐपल ने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2025 (WWDC) के आयोजन की घोषणा कर दी है। यह इवेंट 9 जून से शुरू होकर 13 जून तक चलेगा।
इसमें iOS, आईपेड OS, मैके OS, वॉच OS और टीवी OS के आगामी वर्जन के साथ-साथ डेवलपर्स के लिए नए टूल भी पेश किए जाएंगे।
पिछले सालों की तरह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा और सभी ऐपल डेवलपर्स भाग ले सकेंगे। साथ ही 9 जून को ऐपल पार्क में व्यक्तिगत मुख्य भाषण होगा।
तैयारी
आयोजन को लेकर ऐपल ने की यह तैयारी
रिपोर्ट्स ने संकेत दिया है कि ऐपल ने आईफोन, आईपैड और मैक के लिए साॅफ्टवेयर ओवरहाल तैयार किया है।
iOS 19 के लिए को लेकर ब्लूमबर्ग ने कहा है कि यह अपडेट iOS 7 के बाद सबसे बड़ा बदलाव होगा।
साॅफ्टवेयर अपडेट के साथ-साथ इस कार्यक्रम में नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया जा सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स में संभावना जताई गई है कि इस दौरान एक स्मार्ट सिरी को भी पेश किया जा सकता है।
पात्रता
कौन ले सकेगा आयोजन में भाग?
ऐपल डेवलपर प्रोग्राम सदस्य, ऐपल इंटरप्रेन्योर कैंप के पूर्व छात्र, स्विफ्ट छात्र चुनौती विजेता और ऐपल डेवलपर एंटरप्राइज प्रोग्राम सदस्य 9 जून को ऐपल पार्क कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पात्र हैं।
आयोजन के प्रतिभागियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य भाषण और ऑनलाइन सत्र दोनों ही ऐपल डेवलपर ऐप, वेबसाइट और यूट्यूब पर उपलब्ध होंगे।
प्रतिभागी ऐपल पार्क में मुख्य भाषण और स्टेट ऑफ द यूनियन देखने के साथ ऐपल कर्मचारियों से मिल सकेंगे।