Page Loader
ऐपल ने की दिवाली सेल की घोषणा; आईफोन, मैकबुक और आईपैड पर पाएं भारी छूट
ऐपल ने दिवाली सेल की घोषणा की है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने की दिवाली सेल की घोषणा; आईफोन, मैकबुक और आईपैड पर पाएं भारी छूट

Oct 16, 2023
08:44 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली सेल की घोषणा की है। इस सेल में कंपनी मैकबुक एयर, आईफोन 15 और आईपैड्स जैसे कई अन्य डिवाइसों पर भारी छूट दे रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि दिवाली सेल ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ ऐपल के मुंबई और दिल्ली स्थित रिटेल स्टोर्स पर लाइव है। खरीदारों को अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर कंपनी 10,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है।

ऑफर्स

दिवाली सेल में आईफोन के लिए उपलब्ध हैं ये ऑफर्स

ऐपल की दीवाली सेल के दौरान आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स 6,000 रुपये तक के कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस पर कंपनी ग्राहकों को 5,000 रुपये तक कैशबैक दे रही है। इसके साथ ही खरीदार आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस खरीदने पर 4,000 रुपये तक छूट पा सकते हैं। आईफोन 13 और आईफोन SE पर कंपनी क्रमशः 3,000 रुपये और 2,000 रुपये की छूट दे रही।

ऑफर्स

मैकबुक और आईपैड पर भी पा सकते हैं छूट

इस सेल में मैकबुक एयर M2 का 13-इंच और 15-इंच मॉडल 10,000 रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी 11-इंच और 12.9-इंच आईपैड प्रो मॉडल और आईपैड एयर पर 5,000 रुपये की छूट दे रही है। आप 10वीं और 9वीं जनरेशन के आईपैड की खरीदारी करने पर क्रमशः 4,000 रुपये और 3,000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं। आईपैड मिनी भी इस सेल में 3,000 रुपये की छूट के साथ बिक्री पर उपलब्ध है।