Page Loader
ऐपल गिफ्ट कार्ड से जुड़े मुकदमे को निपटाने के लिए हुई सहमत
ऐपल गिफ्ट कार्ड से जुड़े मुकदमे को निपटाने के लिए सहमत हो गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल गिफ्ट कार्ड से जुड़े मुकदमे को निपटाने के लिए हुई सहमत

Jan 04, 2024
12:35 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल गिफ्ट कार्ड से जुड़े एक मुकदमे को निपटने के लिए सहमत हो गई है। मुकदमे में कंपनी पर जानबूझकर साइबर जालसाजों को अपने गिफ्ट कार्ड का उपयोग करने की अनुमति देने और चुराए गए धन के एक हिस्से को कमीशन के रूप में रखने का आरोप लगाया गया है। संघीय अदालत की फाइलिंग के अनुसार, ऐपल और वादी एक मध्यस्थ के साथ काम करने के बाद समझौते की शर्तों पर सहमत हुए हैं।

मामला

क्या है पूरा मामला?

जालसाज पीड़ितों को कोई भुगतान करने के लिए ऐप स्टोर और आईट्यून्स गिफ्ट कार्ड खरीदने पर जोर देते हैं। इसके बाद पीड़ितों को इन गिफ्ट कार्डों के पीछे कोड साझा करने का निर्देश दिया गया, बावजूद इसके कि कार्डों के पीछे एक चेतावनी दी गई थी कि अपना कोड किसी अनजान के साथ साझा न करें। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि ऐपल ने चुराए गए धन का 30 प्रतिशत कमीशन के रूप में अपने पास रख लिया।

निपटारा

जल्द हो सकता है मुकदमे का निपटारा

रॉयटर्स के अनुसार, ऐपल और वादी समझौते के शर्तों पर सहमत हुए हैं। जल्द ही औपचारिक समझौते का एक मसौदा प्रारंभिक अनुमोदन के लिए अमेरिकी जिला न्यायाधीश एडवर्ड डेविला को प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें, इस साइबर घोटाले में पीड़ितों को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ है। ऐपल ने इस मुकदमे को खारिज करने के लिए अदालत से अनुरोध किया था, लेकिन न्यायाधीश ने जून, 2022 में मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया था।