अगली खबर

ऐपल ने आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की डिस्प्ले समस्या को माना सही
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Jan 17, 2023
02:22 pm
क्या है खबर?
ऐपल ने आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की एक डिस्प्ले समस्या को सही माना है।
पिछले हफ्ते, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के कई यूजर्स ने बताया था कि जब वे अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करते हैं तो उन्हें अपने डिस्प्ले पर हरे और पीले रंग की होरिजेंटल लाइन दिखाई देती है।
ऐपल ने इस समस्या को सही माना है और कहा है कि इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी
सॉफ्टवेयर से संबंधित है डिस्प्ले की समस्या
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के डिस्प्ले पर होरिजेंटल लाइन दिखने की समस्या हार्डवेयर से संबंधित नहीं है, बल्कि यह एक सॉफ्टवेयर संबंधित समस्या है।
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल समस्या को ठीक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रही है।
इस समस्या को कब तक ठीक किया जाएगा फिलहाल यह स्पष्ट तो नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले iOS 16.3 अपडेट में इसे ठीक किया जा सकता है।