ऐपल ने नए साल पर विंटेज सूची में जोड़ी ये वॉच और मैकबुक
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल ने नए साल की शुरुआत में अपनी विंटेज उत्पादों की सूची को अपडेट किया है।
ऐपल वॉच सीरीज 4 और 2019 में लॉन्च हुआ 15-इंच मैकबुक प्रो अब 'विंटेज' उत्पाद माने जाएंगे। वॉच सीरीज 4 को 2018 में लॉन्च किया गया था, जिसमें बड़ा डिस्प्ले और पतले बेजल थे।
वहीं 15-इंच मैकबुक प्रो अपनी स्क्रीन साइज का आखिरी मॉडल था, जिसे 2019 में 16-इंच मैकबुक प्रो ने रिप्लेस कर दिया।
विंटेज
विंटेज और अप्रचलित उत्पाद का मतलब
ऐपल के अनुसार, विंटेज उत्पाद वे होते हैं, जिन्हें 5-7 साल पहले बिक्री के लिए बंद कर दिया गया हो। इन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलता, जिससे इनकी उपयोगिता धीरे-धीरे कम हो सकती है।
7 साल से अधिक पुराने उत्पाद अप्रचलित माने जाते हैं। ऐसे डिवाइस की मरम्मत संभव नहीं होती, क्योंकि ऐपल इनके लिए पुर्जे उपलब्ध नहीं कराता।
यह ध्यान देना जरूरी है कि इनकी कार्यक्षमता बनी रहती है, लेकिन अपडेट न मिलने से इनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।
प्रभाव
पुराने उत्पादों का उपयोग और प्रभाव
ऐपल किसी डिवाइस को विंटेज या अप्रचलित घोषित करने पर भी वह काम करना बंद नहीं करता।
हालांकि, सॉफ्टवेयर अपडेट न मिलने से सुरक्षा और फीचर्स में कमी आ सकती है। थर्ड-पार्टी रिपेयर सेंटर भी अप्रचलित उत्पादों की मरम्मत नहीं कर सकते।
यूजर्स को इन डिवाइस का लंबे समय तक उपयोग करना मुश्किल हो सकता है। डिवाइस पुराना हो चुका है, तो इसे बदलने का विचार करना बेहतर हो सकता है, ताकि नए फीचर्स और अपडेट का लाभ मिल सके।