Page Loader
ऐपल 15-इंच मैकबुक एयर 2023 में हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
ऐपल 15-इंच मैकबुक एयर 2023 में लॉन्च हो सकता है (तस्वीर: पिक्सेल)

ऐपल 15-इंच मैकबुक एयर 2023 में हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

Dec 16, 2022
04:03 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल इन दिनों अपने आने वाले 15-इंच मैकबुक एयर पर काम कर रहा है। इसे 2023 ने लॉन्च किया जा सकता है। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी मैकबुक एयर मॉडल के लिए डिजाइन किए गए पैनलों का उत्पादन कंपनी 2023 की पहली तिमाही में शुरू करेगी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें 15.5 इंच का डिस्प्ले होगा और उम्मीद है कि यह अब तक के सबसे बड़े मैकबुक एयर के रूप में लॉन्च होगा।

फीचर्स

15-इंच मैकबुक एयर दो CPU विकल्पों में होगा लॉन्च

आगामी 15-इंच मैकबुक एयर काफी पतला और हल्का होगा। यह 14 और 16-इंच के मैकबुक प्रो मॉडल के बीच आकार में सबसे बड़ा होगा। यह 24-इंच आईमैक जैसे नीले, हरे, गुलाबी, पीले, नारंगी और बैंगनी रंग के विकल्पों में आ सकता है। 15-इंच मैकबुक दो CPU विकल्पों में आएगा, जिसमें एक 35W एडॉप्टर के साथ एक M2 चिपसेट और दूसरा 67W एडेप्टर के साथ एक M2 प्रो चिपसेट होगा। इसमें मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट, अपग्रेडेड स्पीकर सिस्टम और 1080p कैमरा होगा।