Page Loader
ऐपल ने दूर की बड़ी समस्या, अब घर बैठे रीसेट कर सकेंगे विजन प्रो के पासवर्ड
ऐपल विजन प्रो के लिए ऐपल ने जारी की अपडेट (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल ने दूर की बड़ी समस्या, अब घर बैठे रीसेट कर सकेंगे विजन प्रो के पासवर्ड

Feb 13, 2024
11:16 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल ने विजन प्रो की एक बड़ी समस्या को सुलझा दिया है। दरअसल, अभी तक अगर आप विजन प्रो के पासवर्ड भूल जाते थे तो उन्हें रीसेट करने के लिए आपको ऐपल स्टोर जाना पड़ता था। आप घर बैठे पासवर्ड रीसेट नहीं कर सकते थे। अब कंपनी ने एक अपडेट के जरिये इस समस्या को समाधान कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को यह अपडेट रोल आउट कर दिया है।

बिक्री

इसी महीने शुरू हुई है बिक्री 

कंपनी ने ऐपल विजन प्रो की बिक्री इसी महीने शुरू की है और ग्राहकों तक पहुंचने के बाद यह पहली अपडेट है। इस अपडेट के बारे में ऐपल ने कहा कि यह कई खामियों को दूर करेगी और पासवर्ड भूलने की सूरत में आपको डिवाइस रीसेट करने का विकल्प देगी। इसका मतलब है कि अब अगर आप विजन प्रो के पासवर्ड भूल जाते हैं तो बिना स्टोर जाए इसे रीसेट कर सकेंगे। इससे ग्राहकों ने चैन की सांस ली है।

ऐपल विजन प्रो

अभी तक क्या होता था? 

इस अपडेट से पहले बिक्री के समय ऐपल विजन प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को बता रही था कि उन्हें पासवर्ड रिसेट करने के लिए ऐपल स्टोर जाना पड़ेगा। यहां भी एक मुश्किल यह थी कि पासवर्ड रीसेट करते समय इसमें मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाता था। हालांकि, अब ऐपल ने इस मुश्किल को दूर कर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बता दें, ऐपल के इस फ्लैगशिप डिवाइस को घर लाने के लिए करीब 3 लाख रुपये चुकाने होंगे।