एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल गेम में आ रहा है नया लीजेंड, जल्द मिलेगा सीजन अपडेट
क्या है खबर?
एपेक्स लीजेंड्स गेम हाल ही में मोबाइल डिवाइसेज के लिए लॉन्च किया गया और बहुत कम वक्त में यह टॉप डाउनलोड चार्ट्स में पहुंच चुका है।
गेम पब्लिशर रीस्पॉन एंटरटेनमेंट ने बताया है कि रिलीज के पहले सप्ताह में ही गेम ने करीब 48 लाख डॉलर की कमाई की।
रेग्युलर अपडेट्स और खास फीचर्स के चलते इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
अगले सीजन अपडेट के साथ एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल में एक नया लीजेंड और मैप शामिल किया जाएगा।
मैप
देखने को मिला नए सीजन का टीजर
एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल डिवेलपर्स की ओर से हाल ही में पोस्ट किए गए डिस्टॉर्शन लॉन्च ट्रेलर में आने वाले सीजन 'डिसोलेट' को टीज किया गया है।
सीजन में पायथस ब्लॉक 0 नाम का नया मैप शामिल है, जो साइबरपंक थीम वाला शहर है और इस शहर पर पायथस का राज है।
नए मैप में छुपकर दुश्मन पर हमला करना आसान होगा, लेकिन नाइटटाइम सेटिंग में दुश्मन को फायदा मिल सकता है।
कैरेक्टर
पायथस ब्लॉक 0 में DJ है नई कैरेक्टर
गेम का नया सीजन एक नई लीजेंड को लेकर आ रहा है, जिसे रैपसोडी नाम दिया गया है।
वह पायथस ब्लॉक 0 में डिस्क-जॉकी यानी कि DJ है और उसके साथ साइडकिक के तौर पर एक रोडी नाम का रोबोट रहता है।
रोबोट इस लीजेंड की बड़ा वन-वे विजन बैरियर तैयार करने में मदद करता है।
इस बैरियर के साथ दुश्मन दूसरी ओर से नहीं देख सकता, लेकिन लीजेंड्स उन्हें साफ देख सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सभी बैटल रॉयल गेम्स में प्लेयर्स अलग-अलग कैरेक्टर्स और उनके हथियार चुन सकते हैं। वहीं, एपेक्स लीजेंड्स में हर कैरेक्टर खास क्षमता के साथ आता है और केवल कैरेक्टर स्किन ही नहीं बदलती। यह बात एपेक्स लीजेंड्स को बाकी गेम्स से अलग बनाती है।
पावर
नए लीजेंड के पास हैं खास पावर्स
रैपसोडी के साथ रहने वाला रोडी रोबोट दुश्मन को साउंड एनर्जी की मदद से अटैक कर खत्म कर सकता है।
हालांकि, ट्रेलर में सामने नहीं आया है कि रैपसोडी के टीममेट्स को रोडी की मदद मिलेगी या नहीं। या फिर वे भी सी-थ्रू बैरियर के दूसरी ओर देख सकेंगे या नहीं।
डिवेलपर्स ने पुष्टि की है कि नया सीजन गेम में 15 जुलाई से रोलआउट किया जाएगा।
प्लेयर्स नया सीजन पास, लीजेंड स्किन्स, आउटफिट्स, इमोट्स और ट्रैकर्स भी खरीद सकेंगे।
गेम
हाई-एंड ग्राफिक्स के साथ आया गेम
मई में लॉन्च हुए एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल गेम में इसके PC और निंटेंडो वर्जन्स जैसे ही ग्राफिक्स देखने को मिले हैं और गेमप्ले से लेकर फीचर्स तक एपेक्स लीजेंड्स शानदार है।
स्मूद गेमप्ले के लिए ग्राफिक्स को टोन डाउन और ऑप्टिमाइज जरूर किया गया है, लेकिन स्मार्टफोन स्क्रीन पर यह अच्छा अनुभव देता है।
नए अपडेट्स के साथ इस बैटल रॉयल गेम में नए लीजेंड्स, हथियार, मैप्स और इन-गेम आइटम्स देखने को मिलते रहेंगे।
अपग्रेड
मौजूदा टाइटल्स से इस तरह बेहतर
गेम में नए बैटल पासेज, कलेक्टेबल कॉस्मेटिक्स और अनलॉक किए जा सकने वाले आइटम्स मिल रहे हैं, जो गेम के PC और कंसोल वर्जन से अलग हैं।
गेम नए लीजेंड्स, मैप्स, गेमप्ले, मोड्स, प्रोग्रेशंस और लाइव इवेंट्स लेकर आ रहा है।
कंपनी के मुताबिक, यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर मिलने वाले गेमिंग अनुभव से अलग गेमप्ले मोबाइल डिवाइसेज में दिया जा रहा है।
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल (CODM), गरेना फ्री फायर और BGMI जैसे टाइटल्स को इससे कड़ी टक्कर मिलेगी।