गूगल प्ले स्टोर से हट जाएगा एंग्री बर्ड्स क्लासिक गेम, नए नाम के साथ होगा पेश
क्या है खबर?
मोबाइल गेम एंग्री बर्ड्स का क्लासिक वर्जन जल्द ही गूगल प्ले स्टोर से हट जाएगा। यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
एंग्री बर्ड्स गेम निर्माता कंपनी रोवियो एंटरटेनमेंट ने मोबाइल गेमर्स की बदलती प्राथमिकताओं का हवाला देते हुए गेम के क्लासिक वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से हटाने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि हाल के वर्षों में रोवियो ने अपना ध्यान नए गेम्स की ओर स्थानांतरित किया है।
नया नाम
नए नाम के साथ पेश किया जाएगा गेम
रोवियो एंटरटेनमेंट एंग्री बर्ड्स क्लासिक वर्जन को नए नाम के साथ पेश करेगी।
कंपनी ने कहा है कि एंग्री बर्ड्स के क्लासिक वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने के बावजूद अभी भी ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। हालांकि, इसका नया नाम 'रेड्स फर्स्ट फ्लाइट' होगा।
गौरतलब है कि 2009 में अपनी प्रारंभिक रिलीज के बाद, एंग्री बर्ड्स ने दुनियाभर में तूफान ला दिया है, जिससे दुनियाभर में इसके 400 करोड़ से अधिक डाउनलोड हो गए हैं।