एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेंगे नए कीबोर्ड फीचर्स, गूगल देगी विंडोज जैसे स्टिकी कीज
गूगल इस साल जून महीने तक सभी यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 14 QPR3 को लॉन्च कर सकती है। इसी हफ्ते कंपनी ने एंड्रॉयड 14 QPR3 का दूसरा बीटा वर्जन रोल आउट किया है, जिससे पता चलता है कि आगामी OS कैसा दिखेगा। इसमें फिजिकल कीबोर्ड के लिए स्टिकी और बाउंस की जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि इस बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कीबोर्ड के लिए मिलेगा खास फीचर
कंपनी की तरफ से किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले एंड्रॉयड विश्लेषक मिशाल रहमान ने पुष्टि की है कि एंड्रॉयड 14 QPR3 के साथ गूगल स्मार्टफोन, फोल्डेबल स्मार्टफोन और टैबलेट पर बाहरी कीबोर्ड के लिए स्टिकी कीज और बाउंस कीज के लिए सपोर्ट दे सकती है। यह फीचर एक्सेसिबिलिटी-केंद्रित कीबोर्ड फीचर हैं जो आमतौर पर शारीरिक विकलांग लोगों की मदद के लिए कई सारे विंडोज डिवाइसों पर पहले से ही उपलब्ध हैं।
कैसे कर सकेंगे फीचर का उपयोग?
रहमान के अनुसार, स्टिकी कीज चालू करने से लोगों को शिफ्ट/कंट्रोल/अल्ट जैसी आमतौर पर उपयोग की जाने वाली कीज के उपयोग के लिए सुविधा मिलेगी और इसके लिए उन्हें एक ही समय में इन्हें दबाए रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बाउंस की एक अन्य फीचर है, जो सिस्टम को वर्णमाला/वर्ण के कीस्ट्रोक्स को छोड़ने में मददगार होगी। एंड्रॉयड 14 QPR3 के सटीक लॉन्च तिथि को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।