एंड्रॉयड टीवी ने शुरू किया यूजर प्रोफाइल जोड़ने का नया फीचर, यह क्या है?
क्या है खबर?
बीते कुछ महीनों से अधिकतर टीवी निर्माता पुराने एंड्रॉयड टीवी OS का उपयोग करने की बजाय अपने टीवी को गूगल टीवी के साथ लॉन्च कर रही हैं।
अधिकांश कंपनियां गूगल टीवी पर शिफ्ट होती जा रही हैं तो एंड्रॉयड टीवी पिछड़ता जा रहा है। हालांकि, कई कंपनियां एंड्रॉयड टीवी को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर रही हैं।
कई महीनों बाद अब एक बड़े अपडेट में गूगल, एंड्रॉयड टीवी यूजर्स के लिए यूजर प्रोफाइल फीचर ला रही है।
एंड्रॉयड
होम स्क्रीन पर दिखने लगे यूजर प्रोफाइल
9टू5गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर्स के लिए यूजर प्रोफाइल एंड्रॉयड टीवी 'डिस्कवर' होम स्क्रीन डिजाइन पर दिखने लगे हैं।
इस फीचर को सबसे पहले रेडिट यूजर्स ने स्पॉट किया था। यूजर्स ने दावा किया कि सेटिंग बटन और टाइम के बगल में इंटरफेस के ऊपरी दाएं आधे हिस्से में एक प्रोफाइल स्विचर आइकन दिखाई देने लगा है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि एंड्रॉयड टीवी प्रोफाइल और गूगल टीवी के यूजर्स प्रोफाइल एक समान नहीं हैं।
प्रोफाइल
अकाउंट जोड़ने और रिमूव करने का होगा ऑप्शन
एंड्रॉयड टीवी यूजर्स नया पेज देखने के लिए अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद उन्हें टीवी के लिए प्राइमरी अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। यूजर्स प्रोफाइल आइकन में अकाउंट जोड़ने और रिमूव करने के ऑप्शन होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, पेज यह भी नोट करेगा कि प्राइमरी अकाउंट का उपयोग वॉचलिस्ट या खरीदारी के लिए किया जाता है। बता दें कि गूगल टीवी की तरह, एंड्रॉयड टीवी में यूजर्स स्विचर नहीं है।
गूगल
अभी लिमिटेड यूजर्स के लिए शुरू की गई है सुविधा
गूगल टीवी के यूजर्स प्रोफाइल के बारे में कहा जा रहा है कि अभी लिमिटेड यूजर्स के लिए ये नई सुविधा शुरू की गई है। इसके बारे में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
रिपोर्ट बताती है कि यूट्यूब के लिए एंड्रॉयड टीवी में यूजर्स प्रोफाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है। सभी अकाउंट्स को ऐप में बदलने के बजाय, यूट्यूब एंड्रॉयड टीवी OS पर प्रोफाइल स्विचर के साथ इंटीग्रेट हो सकता है।
इंटरफेस
एंड्रॉयड टीवी को गूगल ने ही किया है तैयार
एंड्रॉयड टीवी में यूजर्स प्रोफाइल एक नए इंटरफेस की तरह दिखते हैं, जो यूजर्स को डिवाइस से जुड़े गूगल अकाउंट्स को कंट्रोल करने में मदद करते है।
खास बात यह है कि एंड्रॉयड टीवी स्मार्ट टीवी के लिए गूगल द्वारा ही तैयार किया गया मूल ऑपरेटिंग सिस्टम है।
गूगल टीवी एक स्किन है, जिसे एंड्रॉयड टीवी के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसे आप स्मार्टफोन के यूजर इंटरफेस (UI)/कस्टम UI की तरह समझ सकते हैं।