
एंड्रॉयड ऐप्स को जल्द चेहरे से किया जा सकेगा कंट्रोल, गूगल ने पेश किया खास फीचर
क्या है खबर?
गूगल ने बीते दिन (14 मई) अपने डेवलपर्स और यूजर्स के लिए गूगल I/O 2024 कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया था।
इस कांफ्रेंस में कंपनी ने प्रोजेक्ट गेमफेस के लिए कोड की घोषणा की है, जो यूजर्स को हाथ का उपयोग किए बिना माउस कर्सर को नियंत्रित करने की सुविधा देगी। यानी कि इस कोड को जिस ऐप में शामिल किया जाएगा, उन्हें यूजर्स अपने हाथ का उपयोग किए बिना अपने चेहरे के हावभाव से नियंत्रित कर सकेंगे।
उपलब्धता
डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है यह कोड
गूगल ने बताया है कि प्रोजेक्ट गेमफेस का कोड अब एंड्रॉयड डेवलपर्स के लिए ओपन-सोर्स उपलब्ध है।
एंड्रॉयड डेवलपर्स अब अपने ऐप में एक्सेसिबिलिटी फीचर को इस कोड से एकीकृत कर सकते हैं, जिससे यूजर्स चेहरे के हाव-भाव से या अपने सिर को हिलाकर कर्सर को नियंत्रित कर सकेंगे।
उदाहरण के लिए, यूजर्स कर्सर को हिलाने के लिए अपना मुंह खोल सकते हैं या क्लिक करने और खींचने के लिए अपनी भौहें उठा सकते हैं।
काम
कैसे काम करेगा यह?
गूगल ने बताया कि प्रोजेक्ट गेमफेस कर्सर को नियंत्रित करने के लिए डिवाइस के कैमरे और मीडियापाइप के फेस लैंडमार्क डिटेक्शन API से चेहरे के भावों के डेटाबेस का उपयोग करता है।
डिवाइस के कैमरे के माध्यम से यह चेहरे के भावों और सिर की हरकतों को सहजता से ट्रैक करता है, उन्हें सहज और व्यक्तिगत नियंत्रण में बदल देता है।
बता दें, प्रोजेक्ट गेमफेस क्वाड्रिप्लेजिक वीडियो गेम स्ट्रीमर लांस कैर से प्रेरित है, जिसे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी है।