Page Loader
एंड्रॉयड 14 हुआ लॉन्च, पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स कर सकते हैं आज से डाउनलोड
गूगल ने एंड्रॉयड 14 लॉन्च कर दिया है (तस्वीर: एक्स/@MishaalRahman)

एंड्रॉयड 14 हुआ लॉन्च, पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स कर सकते हैं आज से डाउनलोड

Oct 04, 2023
09:38 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 को लॉन्च कर दिया है। पिक्सल 4a और उसके बाद लॉन्च हुए पिक्सल स्मार्टफोन पर यूजर्स एंड्रॉयड 14 को आज से ही डाउनलोड कर सकेंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर सिस्टम> सिस्टम अपडेट> चेक फॉर अपडेट पर टैप करें। सैमसंग गैलेक्सी, iQOO, नथिंग, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, सोनी, टेक्नो, वीवो और शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स इस साल के अंत तक एंड्रॉयड 14 को डाउनलोड कर सकेंगे।

फीचर्स

एंड्रॉयड 14 में कस्टमाइज कर सकते हैं लॉक स्क्रीन

यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी ने एंड्रॉयड 14 में कई खास फीचर्स दिए हैं। इसमें एक कस्टमाइजेशन फीचर दिया गया है, जिसके तहत यूजर्स अपनी लॉक स्क्रीन को नए तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं। डिवाइस की बैटरी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लास्ट फुल चार्ज और स्क्रीन टाइम चेक करने का विकल्प दिया है, जिससे यूजर्स बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को अपने उपयोग के बाद समय से बंद कर सकते हैं।

फीचर्स

एंड्रॉयड 14 के अन्य फीचर्स

एंड्रॉयड 14 के साथ यूजर्स डिवाइस पर फॉन्ट को 200 प्रतिशत तक जूम कर सकते हैं। इसमें नोटिफिकेशन के लिए कैमरा और स्क्रीन फ्लैश चालू करने का विकल्प मिलता है, जो आईफोन पर पहले से उपलब्ध है। एंड्रॉयड 14 में सुरक्षा के लिए नया पिन प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे यूजर्स डिवाइस पर पिन दर्ज करते समय दिखाई देने वाले एनीमेशन को बंद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में कुछ अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।