LOADING...
विंडोज 11 पर भी चलेंगे एंड्रॉयड-13 के ऐप्स, जल्द आएगा अपडेट
एंड्रॉयड-13 के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सबसिस्टम अपडेट लॉन्च करने वाला है

विंडोज 11 पर भी चलेंगे एंड्रॉयड-13 के ऐप्स, जल्द आएगा अपडेट

Dec 21, 2022
08:57 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले ही यह घोषणा की थी कि विंडोज 11 एंड्रॉयड एप्लिकेशन को एंड्रॉयड एमुलेटर के माध्यम से चलाने में सक्षम होगा, जिसे विंडोज सबसिस्टम कहा जाता है। विंडोज सबसिस्टम को एंड्रॉयड-12 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पेश किया था। हालांकि, अब माइक्रोसॉफ्ट इसे एंड्रॉयड-13 के लिए भी पेश करने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक घोषणा की है कि एंड्रॉयड-13 आधारित विंडोज सबसिस्टम के लिए कम्पनी बीटा परीक्षण कर रही है।

जानकारी

एंड्रॉयड के लिए विंडोज सबसिस्टम में क्या नया है?

एंड्रॉयड के लिए विंडोज सबसिस्टम को एंड्रॉयड-13 में अपडेट किया गया है। इसमें एक नया कमांड जोड़ा गया जो ऑटोमेशन के लिए WSA को बंद कर देता है। बूट प्रदर्शन में 50 प्रतिशत का सुधार किया गया है और एंड्रॉयड-13 के लिए इंटेल ब्रिज तकनीक में अपग्रेड किया गया है। माउस क्लिक इनपुट तथा क्लिपबोर्ड स्थिरता में भी सुधार किया गया है। इन सबके अलावा विंडोज में खुलने वाली मीडिया फाइलों की विश्वसनीयता में सुधार किया गया है।

Advertisement