Page Loader
नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार की राह पर अमेजन, प्राइम वीडियो पर दिखाएगी विज्ञापन
अमेजन प्राइम वीडियो के लिए अगले साल से विज्ञापन दिखाना शुरू करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार की राह पर अमेजन, प्राइम वीडियो पर दिखाएगी विज्ञापन

Sep 22, 2023
06:46 pm

क्या है खबर?

वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज अमेजन ने आज एक अपडेट में कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगी। अमेजन ने कहा है कि विज्ञापन 2024 की शुरुआत में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम (UK), जर्मनी और कनाडा में पेश किए जाएंगे। फ्रांस, इटली, स्पेन और मैक्सिको में अमेजन प्राइम वीडियो यूजर्स को 2024 के अंत में विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएगा। बता दें, नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पहले ही ऐसी योजना शुरू कर चुकी हैं।

भुगतान

विज्ञापन मुफ्त के लिए करना होगा इतना भुगतान

नए नियम के लागू होने के बाद अमेरिका में प्राइम वीडियो यूजर्स को विज्ञापन मुफ्त सेवाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी मासिक प्लान के अतिरिक्त प्रति यूजर 3 डॉलर (लगभग 248 रुपये) प्रति महीने का भुगतान करना होगा। बता दें, पिछले कुछ वर्षों में अमेजन ने अपने प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अमेरिका में फरवरी 2022 में अमेजन प्राइम की वार्षिक सदस्यता 119 डॉलर (लगभग 9,870 रुपये) से बढ़कर 139 डॉलर (लगभग 11,530 रुपये) हो गई।

बयान

अमेजन ने क्या कहा?

अमेजन ने कहा कि वह विज्ञापन पेश होने से पहले प्राइम सदस्यों से संपर्क करेगी, ताकि उन्हें बताया जा सके कि यदि वे चाहें तो विज्ञापन-मुक्त विकल्प के लिए साइन-अप कैसे करें। खेल मैचों की तरह लाइव इवेंट प्रसारण में अभी भी विज्ञापन शामिल होंगे, यहां तक ​​कि उन लोगों के लिए भी जो विज्ञापन-मुक्त विकल्प के लिए अलग से भुगतान करते हैं। भारत में नए नियम कब से लागू होंगे फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।