
अमेजन प्राइम वीडियो पर 29 जनवरी से दिखेंगे विज्ञापन, यूजर्स को भेजा गया ईमेल
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स के बाद अमेजन भी प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को विज्ञापन दिखाना शुरू करने वाली है।
अमेजन ने इसी साल सितंबर महीने में एक अपडेट में कहा था कि वह अगले साल की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगी।
स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा कर दी है।
घोषणा के अनुसार, अमेजन प्राइम वीडियो यूजर्स को 29 जनवरी से विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे।
ईमेल
इस फैसले को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
विज्ञापन दिखाने के फैसले को लेकर अमेजन ने अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और अन्य क्षेत्रों में अपने प्राइम वीडियो यूजर्स को एक ईमेल भेजा है।
ईमेल में तारीख की घोषणा करते हुए कंपनी ने लिखा, 'सीमित विज्ञापन हमें आकर्षक सामग्री में निवेश जारी रखने और लंबी अवधि में उस निवेश को बढ़ाने की अनुमति देगा।'
इस ईमेल में कंपनी ने एक लिंक भी दिया है, जिस पर क्लिक कर यूजर्स विज्ञापन-मुक्त विकल्प के लिए साइन-अप कर सकते हैं।
भुगतान
विज्ञापन-मुक्त अनुभव के लिए कितना करना होगा भुगतान?
ईमेल में कंपनी ने प्राइम यूजर्स से कहा है कि अमेजन प्राइम वीडियो मेंबरशिप की मौजूदा कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हालांकि, जो यूजर्स विज्ञापन-मुक्त स्ट्रीमिंग अनुभव चाहते हैं उन्हें सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ-साथ 2.99 डॉलर (लगभग 249 रुपये) प्रति महीने का भुगतान करना होगा।
बता दें, अमेजन और नेटफ्लिक्स के अलावा डिज्नी ने भी हाल ही में अपने कम कीमत वाले प्लान पर विज्ञापन पेश करने की योजना की घोषणा की है।