अमेजन आज लॉन्च करेगी अपना पहला इंटरनेट सैटेलाइट, ऐसे देख सकेंगे इवेंट
अमेजन आज (6 अक्टूबर) अपने पहले टेस्ट इंटरनेट सैटेलाइट कुइपरसैट-1 और कुइपरसैट-2 को लॉन्च करेगी। ये दोनों सैटेलाइट कंपनी के कुइपर प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य हाई-स्पीड वाली वैश्विक इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में एक ब्रॉडबैंड समूह बनाना है। ये सैटेलाइट्स यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (ULA) एटलस V रॉकेट से फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से रात 11:30 बजे के बाद लॉन्च किए जाएंगे।
3,236 इंटरनेट सैटेलाइट लॉन्च करना चाहती है कंपनी
योजना के अनुसार, लॉन्च के लगभग 18 मिनट बाद कुइपरसैट-1 और कुइपरसैट-2 सैटेलाइट को 500 किलोमीटर ऊंची कक्षा में तैनात किया जाएगा। सैटेलाइट के इंटरनेट से जुड़ने के बाद मिशन टीम सैटेलाइट और पृथ्वी पर एक ग्राहक टर्मिनल के बीच जानकारी भेजने का प्रयास करेगी। बता दें, अमेजन ने 3,236 इंटरनेट सैटेलाइट को लॉन्च करने की योजना बनाई है। सेटेलाइटों को ULA, एरियनस्पेस और जेफ बेजोस के नेतृत्व वाले ब्लू ओरिजिन के विभिन्न रॉकेटों से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
कैसे देखें अमेजन सैटेलाइट लॉन्च इवेंट?
अमेजन ने शुरुआत में इन दोनों सैटेलाइट को वल्कन सेंटूर रॉकेट से लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इन्हें एटलस V रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। ULA के पास आज मिशन के लिए 2 घंटे की लॉन्च विंडो है, जो भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से शुरू होगी। आप कंपनी के यूट्यूब हैंडल के जरिए अमेजन सैटेलाइट लॉन्च का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। इन सैटेलाइटों को लॉन्च कर अमेजन स्पेस-X से मुकाबला करना चाहती है।