अमेजन पर बिक रहे हुक के डिजाइन वाले जासूसी कैमरे, एक बार हो चुका मुकदमा
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने प्लेटफॉर्म पर किसी और डिवाइस के नाम से जासूसी करने वाली कैमरे बेच रही है। कुछ दिन पहले अमेरिका में एक व्यक्ति कपड़े टांगने वाले हुक के डिजाइन में बेचे जा रहे कैमरे से नाबालिग लड़की की जासूसी के आरोप में दोषी पाया गया था। उसने यह अमेजन से खरीदा था। हालांकि, अब इस प्रोडक्ट को वेबसाइट से हटा लिया है, लेकिन इस तरह के अन्य कैमरे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
ब्रिटेन में खुलेआम बिक रहे ऐसे प्रोडक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन में अमेजन के प्लेटफॉर्म पर अलार्म घड़ी, USB चार्जर, कार की चाबियां, फोटो फ्रेम और स्मोक अलार्म जैसे प्रोडक्ट के रुप में जासूसी कैमरे बिक रहे हैं। अमेजन के प्रोडक्ट की जांच के दावों के बाद भी इनकी बिक्री पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इनके विवरण में इनका उपयोग घर में अजनबी घुसपैठ पर नजर और बच्चों और पालतू जानवरों की निगरानी आदि बताया गया है, लेकिन इनका दुरुपयोग भी हो रहा है।
अदालत ने नहीं सुनी अमेजन की दलील
इसी साल मार्च ब्राजील की एक उभरती हुई अभिनेत्री ने पिनहोल कैमरे के जरिये अपनी जासूसी का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह प्रोडक्ट अमेजन की जांच को पास कर प्लेटफॉर्म पर नहीं बिकना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ। अमेजन ने इसके खिलाफ अपने तर्क दिए, लेकिन पिछले महीने अदालत ने उन तर्कों को रद्द कर दिया। अमेजन पर आरोप लगा कि उसकी प्रोडक्ट सेफ्टी टीम ने इसकी ठीक से जांच नहीं की।