
अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें प्लान की कीमत
क्या है खबर?
अमेजन भारत में अपनी नई प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी वर्तमान में इस फीचर का परीक्षण बीटा टेस्टर के साथ कर रही है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के पेश कर सकती है।
इसके नाम से पता चलता है कि यह एक अधिक किफायती सब्सक्रिप्शन है और इसमें लाभ अमेजन प्राइम वीडियो के समान ही होंगे।
भारत में नए अमेजन प्राइम लाइट के वार्षिक प्लान की कीमत 999 रुपये हो सकती है।
जानकारी
अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के लाभ
अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो के सभी कंटेंट का उपयोग करने में सक्षम होंगे।
इसमें दो दिन की फ्री डिलिवरी और स्टैंडर्ड डिलिवरी मिलेगी। इसके साथ ही चुने हुए प्रोडक्ट पर सुबह की डिलीवरी 175 रुपये में मिलेगी।
इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स HD में कंटेंट नहीं देख पाएंगे, इसमें विज्ञापन भी होंगे और टीवी या ब्राउजर पर वीडियो नहीं चलेगा।
इसमें अमेजन प्राइम म्यूजिक, नो-कॉस्ट EMI, प्राइम गेमिंग या मुफ्त ई-बुक्स शामिल नहीं हैं।