Page Loader
अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फायदे 
इसमें प्राइम बुक और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी

अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फायदे 

Jun 15, 2023
10:56 am

क्या है खबर?

अमेजन ने भारत में अपने ग्राहकों को सस्ती दर पर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। प्राइम लाइट एक नियमित प्राइम मेंबरशिप के विपरीत एक वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान है। इसमें ग्राहकों को 12 महीनों के लिए भुगतान करना होगा क्योंकि इसका कोई तिमाही या मासिक प्लान नहीं है। अमेजन ग्राहक 999 रुपये का भुगतान करके पूरे एक साल के लिए प्राइम लाइट मेंबरशिप पा सकते हैं।

फायदे

अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के फायदे

प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन अमेजन प्राइम के लगभग समान सुविधाओं के साथ आता है। प्राइम लाइट मेंबरशिप लेने वाले ग्राहक एक-दिन या दो-दिन की डिलीवरी का आनंद ले सकते हैं। इसमें फ्री डिलीवरी के लिए ऑर्डर के न्यूनतम मूल्य की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ अमेजन म्यूजिक और अमेजन प्राइम वीडियो का भी उपयोग किया जा सकता है, हालांकि 4K में वीडियो देखने की सुविधा नहीं मिलेगी। साथ ही इसमें प्राइम बुक और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी।