अमेजन प्राइम गेमिंग भारत में लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार गेम्स
कुछ दिनों के टेस्ट के बाद अमेजन ने अपनी प्राइम गेमिंग सेवा को भारत में लॉन्च कर दिया है। प्राइम गेमिंग सेवा भारत में अमेजन प्राइम सदस्यों के लिए प्राइम रीडिंग, प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक की तरह बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध है। प्राइम गेमिंग सेवा का उपयोग करने के लिए आपको अपनी अमेजन प्राइम ID से लॉग-इन करना होगा और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में दिख रहे 'एक्टिवेट प्राइम गेमिंग' बटन पर क्लिक करना होगा।
अमेजन प्राइम गेमिंग पर यह गेम्स हैं उपलब्ध
प्राइम गेमिंग पर भारत में फिलहाल कॉल ऑफ ड्यूटी, मॉडर्न वारफेयर II, FIFA 23, एपेक्स लीजेंड्स - रेवेनेंट कैंडी बंडल, वेलोरेंट- स्ले राइड बिग, लीग ऑफ लीजेंड्स प्राइम गेमिंग कैप्सूल, डेस्टिनी 2 - स्टर्म एक्सोटिक बंडल, मैडेन 23: जीरो चिल अल्टीमेट टीम पैक मुफ्त इन-गेम आइटम उपलब्ध हैं। अन्य गेम की बात करें तो क्वेक, स्पिन्च, डेजर्ट चाइल्ड, ब्रदर्स: अ टेल ऑफ टू संस जैसे गेम्स भी प्राइम गेमिंग पर भारत में उपलब्ध है।