अमेजन प्राइम वीडियो लाएगी विज्ञापन आधारित प्लान, होगा ये फायदा
नेटफ्लिक्स और वॉल्ट डिज्नी की तर्ज पर अब अमेजन भी अपने प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के एक विज्ञापन आधारित स्ट्रीमिंग प्लान को लॉन्च करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो के विज्ञापन आधारित स्ट्रीमिंग प्लान की चर्चा कई हफ्तों से चल रही है। हालांकि, अमेजन की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस सर्विस को रोल आउट करेगी।
स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में कम हो रहे हैं नए सब्सक्रिप्शन
स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री नए सब्सक्रिप्शन के मामले में मंदी का सामना कर रही है। दरअसल, बढ़ी मुद्रास्फीति, महंगे ब्याज दर और महंगाई से जूझ रहे सब्सक्राइबर मनोरंजन खर्च और अन्य खर्चों को लेकर सजग हैं और कई लोग अपने सब्सक्रिप्शन को खत्म भी कर रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन विज्ञापन-आधारित स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए अपने विज्ञापन बिजनेस को बढ़ाने और एंटरटेनमेंट से अधिक राजस्व उत्पन्न करने की उम्मीद में है।
स्ट्रीमिंग में राजस्व बढ़ाने के लिए विज्ञापन रहा है लोकप्रिय
एक विश्लेषक रॉस बेन्स के मुताबिक, हाल के वर्षों में प्राइम वीडियो अपने शो से पहले प्रोमो चलाने और विज्ञापन से भरे खेल प्रसारण को लेकर काफी आक्रामक हो गया है। इसे देखते हुए प्राइम वीडियो के शुरुआत और बीच में विज्ञापन डालना कोई बड़ा कदम नहीं है। प्राइम वीडियो पर खेल की कवरेज पहले से ही विज्ञापनों के साथ आती है। स्ट्रीमिंग में राजस्व बढ़ाने के तरीके के रूप में विज्ञापन सबसे लोकप्रिय रहे हैं।
विज्ञापन के साथ कम पैसे में मिलेगी प्राइम वीडियो की सुविधा
डिज्नी के CEO बॉब इगर ने हाल ही में कहा था कि ग्राहकों को बनाए रखते हुए विज्ञापन-फ्री सर्विस की कीमत बढ़ाने के लिए विज्ञापन-आधारित सर्विस देना एक तरीका हो सकता है। ऐसे में अमेजन विज्ञापन-फ्री प्राइम वीडियो के लिए अधिक पैसे ले सकती है। हालांकि, विज्ञापन के साथ स्ट्रीमिंग सर्विस का आनंद लेने वालों को कम चार्ज देना होगा। विज्ञापन आधारित प्राइम वीडियो से उन लोगों को फायदा होगा जो ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकते।
अमेजन के पास पहले से है फ्रीवी सर्विस
अमेजन के पास पहले से भी लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों के लिए विज्ञापन आधारित फ्रीवी सर्विस (अमेजन मिनटीवी) है। इसके लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है और मुफ्त में लोकप्रिय टीवी और फिल्में देखी जा सकती हैं।
विज्ञापन का विरोध करने वाली नेटफ्लिक्स ने भी अपनाया वही तरीका
बाजार की जरूरत और मांग के हिसाब से चीजें बदलती हैं। किसी समय अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों का विरोध करने वाली नेटफ्लिक्स ने भी कुछ समय पहले विज्ञापन आधारित कम कीमत वाला प्लान लॉन्च करने की घोषणा की थी। नेटफ्लिक्स ने तब कहा था कि विज्ञापन वाले प्लान को ग्राहक उनकी उम्मीद से अधिक पसंद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान वाले कम ग्राहक ही विज्ञापन आधारित प्लान की तरफ गए हैं।