सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी वॉच 4 कॉम्बो पर अमेजन दे रही बंपर छूट
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को आप गैलेक्सी वॉच 4 के साथ मात्र 1.2 लाख रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी वॉच 4 के कॉम्बो की मूल कीमत 2.1 लाख रुपये है। हालांकि, अमेजन डिवाइस के इस कॉम्बो पर 49 प्रतिशत की भारी छूट दे रही है। इसके अतिरिक्त यस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 1,500 रुपये की तत्काल छूट भी मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में 2208×1768 हैंडसेट में 7.6 इंच का डिस्प्ले है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 12MP, अल्ट्रावाइड कैमरा 12MP और 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh ली-पॉलीमर बैटरी है।