अमेजन ने चोरों के अंतरराष्ट्रीय समूह पर किया मुकदमा, रिफंड के नाम पर करते थे ठगी
ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन ने रिफंड के नाम पर ठगी करने वाले चोरों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह पर मुकदमा दायर किया है। इस समूह के सदस्य मिलकर रिफंड के नाम पर कंपनी से अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। इस तरह की ठगी को अंजाम देने के लिए इस समूह के सदस्य कथित तौर पर अमेजन से कोई प्रोडक्ट खरीदते थे और सामान को वापस किए बिना कंपनी से रिफंड की मांग करते थे।
अमेजन ने मुकदमे में क्या कहा?
अमेजन ने गुरुवार को अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर एक मुकदमे में बताया है कि REKK नामक संगठन ने रेडिट जैसे सोशल मीडिया साइटों पर अपनी रिफंड सेवाओं का विज्ञापन किया और टेलीग्राम पर अपराधियों से बात की। मुकदमे में REKK और अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ग्रीस, लिथुआनिया और नीदरलैंड के लगभग 30 लोगों का नाम इस मुकदमे में शामिल किया गया है। ये लोग मैकबुक प्रो जैसे महंगे प्रोडक्ट मंगाकर उसे वापस किए बिना रिफंड मांगते थे।
अपराध में अमेजन के कुछ पूर्व कर्मचारी भी हैं शामिल
मुकदमे में जून, 2022 से मई, 2023 तक एक दर्जन से अधिक लेनदेन और धोखाधड़ी वाले रिफंड के बारे में बताया गया है। इस ठगी को अंजाम देने में अमेजन के कुछ पूर्व कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने प्रोडक्ट वापस किए बगैर रिफंड को मंजूरी देने के लिए रिश्वत लेकर चोरी में भाग लिया था। खरीदी गई वस्तुओं में गेमिंग कंसोल, स्मार्टफोन, लैपटॉप और 24 कैरेट सोने का सिक्का भी शामिल है।