अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 16 जनवरी से होगी शुरू, मिलेंगे ये ऑफर्स
अमेजन ने ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की तारीख की घोषणा कर दी है। सेल 17 जनवरी को शुरू होगी और 20 जनवरी तक चलेगी। हालांकि, प्राइम यूजर्स के लिए यह सेल 16 जनवरी से शुरू होगी। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के अलावा, कुछ डिवाइस के लिए एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी देगी। बता दें, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट 15 जनवरी से बिग सेविंग डेज सेल शुरू कर रही है।
मिलेंगे ये डिस्काउंट ऑफर्स
अमेजन ने सटीक डील्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर संकेत मिलता है कि SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान ऐपल, वनप्लस, रेडमी, सैमसंग, श्याओमी और कई अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। अमेजन सेल में लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक की छूट और स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड पर 75 प्रतिशत की छूट देगी। इसके अलावा टीवी, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन सहित बड़े उपकरणों पर भी छूट मिलेगी।