अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल आज से होगी शुरू, इन गैजेट्स पर पाएं छूट
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन अपने ग्राहकों के लिए अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू कर रही है। अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल कल (12 जनवरी) से ही उपलब्ध है, लेकिन सामान्य यूजर्स आज (13 जनवरी) दोपहर 12:00 बजे से इस सेल का लाभ उठा सकेंगे। फ्लिपकार्ट भी अपने प्लस मेंबर्स के लिए आज से रिपब्लिक डे सेल शुरू कर रही है। फ्लिपकार्ट के सामान्य यूजर्स 14 जनवरी से रिपब्लिक डे सेल का हिस्सा बन सकेंगे।
अमेजन के सेल में इन स्मार्टफोन पर पा सकते हैं छूट
ग्रेट रिपब्लिक डे साल के दौरान अमेजन ग्राहकों को आईफोन 13 जैसे कई अन्य स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रही है। आईफोन 13 की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है, लेकिन आप इसे 48,999 रुपये में खरीद सकते हैं। iQoo नियो 7 5G की कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन SBI कार्ड से भुगतान करने पर और अन्य ऑफर के कारण फोन की कीमत कम होकर 23,999 रुपये हो जाएगी। वनप्लस नॉर्ड 3 5G को आप 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
लैपटॉप और स्मार्ट TV पर पाएं भारी छूट
सेल में लेनोवो आइडियापैड 3 और HP 15s (इंटेल कोर i3) क्रमशः 34,990 रुपये और 37,990 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। LG 55 इंच 4K स्मार्ट OLED TV को केवल 84,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी मूल कीमत 1.9 लाख रुपये है। वनप्लस 43-इंच 4K LED TV ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू होने से पहले 29,999 रुपये में बिक्री पर उपलब्ध था, लेकिन आप अब इसे केवल 23,990 रुपये में खरीद सकते हैं।