
अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर पर बंद हो जाएगा यह फीचर, जानिए क्या कब होगा
क्या है खबर?
अमेजन अपने इको स्मार्ट स्पीकर यूजर्स के लिए एक सुविधा को बंद करने जा रही है। यह फीचर यूजर्स को अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग को क्लाउड पर न भेजने का विकल्प चुनने की सुविधा देता है।
इसका मतलब अलेक्सा पर आपकी सभी वॉयस रिकॉर्डिंग कंपनी के क्लाउड पर भेजी जाएंगी।
रिपोर्ट के अनुसार, 28 मार्च से अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर से यह सुविधा मिलना बंद हो जाएगी। इसके लिए कंपनी यूजर्स को जानकारी भेज रही है।
आगाह
कंपनी ने ईमेल भेजकर यूजर्स को किया आगाह
आर्स टेक्निका की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने उन यूजर्स को एक ईमेल भेजा, जिन्होंने अपने इको स्मार्ट स्पीकर और डिस्प्ले पर 'डू नोट सेंड वॉयस रिकॉर्डिंग्स' का फीचर चालू किया हुआ है।
इसमें कहा गया है कि कंपनी 28 मार्च को गोपनीयता बढ़ाने वाली सुविधा का सपोर्ट बंद कर देगी।
यह कदम इस महीने के अंत में होने वाले इसके जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित एलेक्सा प्लस के लॉन्च से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।
गोपनीयता
गोपनीयता उजागर होने पर कंपनी ने क्या कहा?
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के प्रवक्ता लॉरेन रेमहिल्ड ने कहा, "एलेक्सा अनुभव हमारे ग्राहकों की गोपनीयता की रक्षा करने और उनके डाटा को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है।"
उन्होंने कहा, "इसमें कोई बदलाव नहीं हो रहा है। हम गोपनीयता टूल्स और कंट्रोल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिनका हमारे ग्राहक सबसे अधिक उपयोग करते हैं और जो जनरेटिव AI अनुभवों के साथ अच्छी तरह से काम करते हैं।"