अगर घर में कोई घुसा तो कुत्ते की तरह भौंककर डराएगी अमेजन एलेक्सा
टेक्नोलॉजी कितनी भी आगे बढ़ जाए, कुछ चीजों की जगह नहीं ले सकती। अगर आपको ऐसा लगता है तो अमेजन एलेक्सा का नया फीचर जरूर चौंकाएगा। घर में किसी अजनबी के घुसने पर एलेक्सा किसी कुत्ते की तरह भौंकने लगेगी और उसे डराएगी। यह फीचर अमेजन एलेक्सा गार्ड होम प्रोटेक्शन सर्विस का हिस्सा है, जिसमें दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान शामिल किए गए हैं। फ्री वर्जन सभी के लिए उपलब्ध है, हालांकि पेड वर्जन में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
ऐसे काम करती है गार्ड सेवा
अमेजन की गार्ड सर्विस हार्डवेयर की मदद से काम करने वाला सर्विलांस सिस्टम नहीं है। बल्कि यह सेवा आपके घर में मौजूद अमेजन के स्मार्ट होम इकोसिस्टम का इस्तेमाल करती है। यूजर के घर में ना होने के दौरान वहां हो रही गतिविधियों को समझने के अलावा यह यूजर्स को आपातकालीन सेवाओं का 'क्विक एक्सेस' दे देती है। दरअसल, यह सर्विस किसी कैमरे का इस्तेमाल नहीं करती और अमेजन इको स्पीकर्स घर में आने वाली आवाजों को मॉनीटर करते हैं।
गार्ड होम प्रोटेक्शन प्लान की कीमत
अमेजन अपनी एलेक्सा गार्ड सर्विस के दो प्लान लेकर आई है। पहला प्लान फ्री है, वहीं दूसरे गार्ड प्लस प्लान के लिए यूजर्स को 4.99 डॉलर (365 रुपये) प्रति महीने या फिर 49 डॉलर (3,580 रुपये) साल भर के सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे। जाहिर सी बात है कि पेड प्लान में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन अगर आपके घर में अमेजन का स्मार्ट इकोसिस्टम नहीं है तो बेसिक लेवल होम प्रोटेक्शन के लिए फ्री प्लान काफी होगा।
यूजर्स को मिलेंगे स्मार्ट अलर्ट्स
फ्री प्लान में एलेक्सा गार्ड घर में धुआं या कार्बन मोनो ऑक्साइड होने पर और कांच टूटने की आवाज आने पर स्मार्ट अलर्ट्स भेज देगी। वहीं, अगर आप एलेक्सा गार्ड प्लस प्लान चुनते हैं तो घर में किसी तरह की हलचल होने पर आपको अलर्ट भेज दिया जाएगा। कोई घर के बाहर है तो एलेक्सा कुत्ते की तरह भौंककर और किसी के घर में होने पर सायरन की आवाज बजाकर उसे डराने की कोशिश करेगी।
खतरे की स्थिति में काम का फीचर
प्लस सर्विस लेने पर ग्राहकों को इको स्पीकर्स की मदद से इमरजेंसी हेल्पलाइन पर हैंड्स-फ्री कॉलिंग का विकल्प मिल जाएगा। साफ है कि घर में जितने स्मार्ट अप्लायंस होंगे, सर्विस उतनी अच्छी तरह काम करेगी। प्रोफेशनल सुरक्षा सिस्टम को यह कहीं से भी टक्कर नहीं देती लेकिन किसी तरह के खतरे की स्थिति में अलर्ट करने के लिए एक विकल्प जरूर है। नई सेवा फिलहाल केवल अमेरिका में मिल रही है और इसे बाकी मार्केट्स में लाया जा सकता है।
क्या है अमेजन एलेक्सा?
एलेक्सा अमेजन की स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट है, जो यूजर्स के वॉइस कमांड्स समझकर ऐक्शंस ले सकती है। इसका इंटीग्रेशन इको स्पीकर्स और कई स्मार्ट डिवाइसेज में मिलता है। यानी कि स्मार्ट एलेक्सा स्पीकर की मदद से यूजर्स अपने स्मार्ट प्रोडक्ट्स को नियंत्रित कर सकते हैं।