अमेजफिट पॉप 3R स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, 29 जून से शुरू होगी बिक्री
क्या है खबर?
स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी अमेजफिट ने भारतीय बाजार में अमेजफिट पॉप 3R नाम से एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है।
यह स्मार्टवॉच 2 स्ट्रैप वेरिएंट में आती है। सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाला वेरिएंट ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 3,499 रुपये है।
वहीं मेटल स्ट्रैप के साथ आने वाली स्मार्टवॉच मेटालिक सिल्वर कलर में आती है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है।
इसे आप 29 जून से फ्लिपकार्ट और अमेजफिट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।
फीचर्स
अमेजफिट पॉप 3R के फीचर्स
अमेजफिट पॉप 3R गोलाकार मेटालिक डिजाइन के साथ आती है, जिसमें 466x466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
स्मार्टवॉच हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस लेवल की निगरानी करने वाली सुविधाओं से लैस है। डिवाइस को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
इसमें 300mAh की बैटरी है, जो 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। यह नई डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी सपोर्ट करती है।