भारत में अमेजफिट बैंड 7 की बिक्री शुरू; क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?
भारत में अमेजफिट का लेटेस्ट स्मार्ट बैंड अमेजफिट बैंड 7 बिक्री के उपलब्ध हो गया है। यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इसके अलावा यह जल्द ही अमेजन के माध्यम से भी उपलब्ध होने वाला है। यह स्मार्ट बैंड 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ की पेशकश करता है, लेकिन क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? आइए जानते हैं।
स्मार्ट बैंड में है 1.47 इंच की AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले
अमेजफिट बैंड 7 में आयताकार डिस्प्ले और इसकी बॉडी कलर्ड सिलिकॉन स्ट्रैप को स्पोर्ट करती है। इसमें 5ATM वाटर रेजिस्टेंस है। स्मार्ट बैंड 1.47 इंच की (198x368 पिक्सल) AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें टेम्पर्ड ग्लास और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग का प्रोटेक्शन है। यह ऑलवेज ऑन स्क्रीन फीचर को सपोर्ट करता है। इस वियरेबल में 50 अलग-अलग वॉच फेस मिलते हैं। यूजर्स अपने कनेक्टेड डिवाइस से तस्वीरें भी जोड़ सकते हैं और उसके अनुसार अपने वॉच फेस को कस्टमाइज कर सकते हैं।
स्मार्ट बैंड में है इन-बिल्ट एलेक्सा असिस्टेंस की सुविधा
अमेजफिट बैंड 7 Zepp OS पर काम करता है और यह 18 दिनों के बैकअप के साथ 232mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह 120 स्पोर्ट्स मोड से लैस है। स्मार्ट बैंड में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मेजरमेंट, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट की सुविधा है। इसमें महिलाओं के लिए मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग भी शामिल है। इसमें इन-बिल्ट एलेक्सा असिस्टेंस और ब्लूटूथ 5.2 BLE मिलता है।
अमेजफिट बैंड 7 की कीमत और उपलब्धता
अमेजफिट बैंड 7 तीन कलर- ब्लैक, व्हाइट और पिंक ऑप्शन में उपलब्ध है। लॉन्च डे ऑफर के तहत यह स्मार्ट बैंड 2,999 रूपये की कीमत में मिल रहा है। इसके बाद यह बैंड 3,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा
क्या आपको अमेजफिट बैंड 7 खरीदना चाहिए?
अमेजफिट बैंड 7 डिस्प्ले फेस के साथ आता है जो पिछली पीढ़ी के स्मार्ट बैंड से 112 फीसदी बड़ा है। यह हैंड्स फ्री एलेक्सा सपोर्ट, परफॉर्मेंस ट्रैकिंग, कई हेल्थ और फिटनेस मेट्रिक्स और एक ऐसी बैटरी के साथ आता है जो 18 दिनों तक चल सकती है। अगर आप एक किफायती फिटनेस ट्रैकर की तलाश में हैं, तो अमेजफिट बैंड 7 इस कीमत पर बेहतरीन विकल्प हो सकता है।