अल्फाबेट बार्ड एडवांस के लिए पेश करेगी मेंबरशिप प्लान, सुंदर पिचई ने की पुष्टि
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने अपने आगामी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड एडवांस के लिए मेंबरशिप प्लान शुरू करने वाली है। एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, मेंबरशिप प्लान शुरू करने की योजना के बारे में घोषणा चौथी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान की गई। इस दौरान अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने प्रीमियम AI सेवाओं की बढ़ती मांग को लेकर कंपनी की रणनीति पर भी प्रकाश डाला है।
बार्ड एडवांस की खासियत
बार्ड एडवांस वर्तमान में सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इस एडवांस AI टूल को टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो और कोड सहित विभिन्न तौर-तरीकों में जटिल कार्य करने के लिए तैयार किया गया है। पिचई ने बार्ड की खास फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा, "यह (बार्ड) अब जेमिनी प्रो से संचालित है और यह समझने, सारांशित करने, तर्क करने, कोडिंग और योजना बनाने जैसी चीजों में सक्षम है।"
कीमत को लेकर नहीं है जानकारी
बार्ड एडवांस मेंबरशिप प्लान कितने वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत कितनी होगी, फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इसकी कीमत का खुलासा कर सकती है। OpenAI के ChatGPT के सामान बार्ड एडवांस के मेंबरशिप प्लान में भी यूजर्स को अलग-अलग स्तर पर चैटबॉट का उपयोग करने की सुविधा मिल सकती है।