Page Loader
 टिक-टॉक के साथ-साथ बाइटडांस के इन ऐप्स को भी अमेरिका में ऐप स्टोर से हटाया गया
टिक-टॉक के साथ-साथ बाइटडांस के कई ऐप्स हटाए गए

 टिक-टॉक के साथ-साथ बाइटडांस के इन ऐप्स को भी अमेरिका में ऐप स्टोर से हटाया गया

Jan 19, 2025
01:03 pm

क्या है खबर?

अमेरिका ने टिक-टॉक के साथ-साथ बाइटडांस से जुड़े कई अन्य ऐप्स पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें ऐप स्टोर से हटा दिया है। मार्वल स्नैप जैसे लोकप्रिय गेम और अन्य ऐप्स को अचानक ऐप स्टोर से हटा दिया गया, जिससे उनके यूजर्स हैरान हो गए। यह कदम अमेरिका की सुरक्षा चिंताओं और बाइटडांस के साथ जुड़े जोखिमों को देखते हुए उठाया गया है। मार्वल स्नैप के डेवलपर्स ने इसे वापसी के लिए प्रयास जारी रखने की बात कही है।

ऐप्स

किन-किन ऐप्स पर लगाया गया प्रतिबंध? 

टिक-टॉक के साथ, लेमन8, कैपकट और लार्क जैसे अन्य ऐप्स को भी अमेरिका में ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हालांकि, अर्थ रिवाइवल और रागनोराक एक्स जैसे कुछ अन्य गेम फिलहाल गूगल और ऐपल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हें भी जल्द ही हटाया जा सकता है। टिक-टॉक और अन्य ऐप्स के खिलाफ यह कार्रवाई चीन से जुड़े सुरक्षा मुद्दों के चलते की गई है।

प्रतिक्रिया 

यूजर्स और डेवलपर्स की प्रतिक्रिया 

बिना किसी पूर्व सूचना के इन ऐप्स को हटाए जाने से यूजर्स में नाराजगी है। मार्वल स्नैप जैसे गेम्स पर पैसे खर्च करने वाले यूजर्स इस फैसले से विशेष रूप से परेशान हैं। डेवलपर्स ने कहा है कि वे इस सेवा को बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रतिबंध बाइटडांस के डाटा कलेक्शन और सुरक्षा खतरों को रोकने के लिए जरूरी था।