अमेजन एलेक्सा पर नहीं सुनेगी अमिताभ बच्चन की आवाज, कंपनी ने बंद किया 'सेलिब्रिटी वॉयस' फीचर
अमेजन अब एलेक्सा के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज का इस्तेमाल नहीं करेगी। दरअसल, कंपनी ने एलेक्सा के लिए 'सेलिब्रिटी वॉयस' फीचर को बंद करने की पुष्टि की है। अमेजन अपनी इस सर्विस को पूरे विश्व स्तर पर समाप्त कर रही है। इस सर्विस के बंद होने के बाद अब सेलिब्रिटी वॉयस खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इस सर्विस के जरिए बच्चन के अलावा सैमुअल एल जैक्सन और मेलिसा मेक्कार्थी की आवाजें सुनी जा सकती थीं।
एलेक्सा पर अब नहीं खरीदी जा सकती सेलिब्रिटी की आवाज
अब एलेक्सा पर इन सेलिब्रिटियों की आवाज खरीदने के लिए प्रयास करने पर यह साफ बताता है कि यह स्किल अब खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन ग्राहकों ने पहले से ही अपने पसंदीदा शख्स की आवाज को खरीद रखा है उनके पास खरीदारी की तारीख से एक साल तक इसका एक्सेस बना रहेगा। सैमुअल एल जैक्सन के वॉयस पेज में कहा गया है कि यूजर्स अप्रैल 2023 के बाद सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
रिफंड के लिए कस्टमर सर्विस से संपर्क कर सकते हैं यूजर्स
वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया सेलिब्रिटी वॉयस फीचर अमेजन के न्यूरल टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल का उपयोग करता है। अमेजन के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को बताया कि ग्राहक सीमित समय के लिए इन आवाजों का उपयोग जारी रख पाएंगे और रिफंड के लिए कस्टमर सर्विस टीम से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में पता नहीं चल सका कि कंपनी ने इस फीचर को बंद करने का फैसला क्यों किया।
सेलिब्रिटी वॉयस के लिए देना होता था चार्ज
अमेजन ने कुछ साल पहले यूजर्स के लिए अधिक इंटरैक्टिव और दिलचस्प बनाने के लिए एलेक्सा डिवाइसों में सेलिब्रिटी वॉयस फीचर पेश किया था। इसके जरिए विश्व के विभिन्न हिस्सों के कई सेलिब्रिटी की आवाजें खरीदने के लिए उपलब्ध थीं। उदाहरण के लिए एलेक्सा से अमिताभ बच्चन की आवाज को 299 रुपये में खरीदा जा सकता था। इसी तरह जैक्सन, शकीले ओनील और मैक्कार्थी आदि की आवाजों की कीमत लगभग 80 रुपये से शुरू होती थीं।
खरीदे गए सेलिब्रिटी की आवाज में काम करता है एलेक्सा
सेलिब्रिटियों के साथ अमेजन एलेक्सा साझेदारी करके पहले इन हस्तियों की आवाज का अधिकार लेती थी और फिर अपने एलेक्सा ग्राहकों को बेचती थी। यूजर्स जिस भी सेलिब्रिटी की आवाज को खरीदते थे उनका एलेक्सा डिवाइस उसी की आवाज में सारे काम करता था। साझेदारी के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा था कि एलेक्सा पर अपनी आवाज पेश करने के लिए अमेजन के साथ काम करना वॉयस टेक्नोलॉजी और कलात्मक रचनात्मकता को एक साथ लाने का नया अनुभव है।
ऐसे करता था काम
वॉयस सर्विस को लॉन्च करने के दौरान कंपनी ने कहा था कि यूजर्स अमिताभ की आवाज में कहानियां, उनके पिता की कविताएं, टंग ट्विस्टर्स, मोटिवेशन कोट्स के साथ काफी कुछ सुन सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, अमिताभ से जोक सुनाने के लिए कहने से लेकर फिल्मी डॉयलॉग 'कितने आदमी थे' या 'अमित जी मुझसे शादी करोगे' जैसे हंसी मजाक वाले सवाल भी कर सकते हैं। एलेक्सा में अमिताभ को अमित या बिग बी भी कहकर संबोधित किया जा सकता था।