एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर 5G पर कर रही काम, जानिए संभावित कीमत और प्लान
भारती एयरटेल कथित तौर पर एक हॉटस्पॉट राउटर पर काम कर रही है, जिसे एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर 5G कहा जाएगा। यह डिवाइस रिलायंस जियो के जियो एयरफाइबर के समान है, जिसे वाई-फाई राउटर के विकल्प के रूप में पेश किया गया है। एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को कॉन्फिगर करने के लिए यूजर्स को एक एयरटेल सिम और एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। इस डिवाइस के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
कीमत और प्लान
टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर डिवाइस की कीमत 6,000 रुपये के आसपास हो सकती है। टेलीकॉम दिग्गज कंपनी इस डिवाइस के लिए कथित तौर पर 100Mbps स्पीड वाला 6 महीने का प्लान पेश करेगी, जो 2,994 रुपये में उपलब्ध होगा। टेक वेबसाइट GSM एरिना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में एक यूजर को गूगल प्ले स्टोर पर एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर ऐप दिखी थी। हालांकि, अब यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।