एयरटेल इसी महीने लॉन्च करेगी 5G सेवाएं; एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ एग्रीमेंट
टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ एग्रीमेंट्स साइन करने की घोषणा की है, जिसके बाद इसी महीने एयरटेल की 5G सेवाएं लॉन्च की जाएंगी। देशभर में कनेक्टिविटी देने के लिए एयरटेल पहले भी एरिक्सन और नोकिया के साथ काम करती रही है, हालांकि सैमसंग के साथ पहली बार पार्टनरशिप की गई है। कंपनी ने यह घोषणा 5G स्पेक्ट्रम नीलामी खत्म होने के बाद की है, जिसमें इसने 43,084 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे हैं।
एयरटेल CEO गोपाल विट्टल ने दी जानकारी
एयरटेल CEO गोपाल विट्टल ने कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल अपनी 5G सेवाओं का रोलआउट अगस्त में शुरू करेगी। हमारे नेटवर्क एग्रीमेंट्स फाइनल हो चुके हैं और एयरटेल अपने ग्राहकों को 5G सेवाएं देने के लिए बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी।" उन्होंने कहा, "भारत के डिजिटल इकोनॉमी की ओर बढ़ने में 5G एक बड़े मौके की तरह है, जो इंडस्ट्रीज के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और भारत के विकास में बड़ा योगदान देगी।"
कई पार्टनर्स के साथ मिलेगी बेहतर स्पीड
कई पार्टनर्स के साथ काम करने के चलते एयरटेल अल्ट्रा-हाई-स्पीड्स, लो लेटेंसी और बड़ी डाटा हैंडलिंग क्षमताओं का विस्तार कर पाएगी। कंपनी का कहना है कि इस तरह यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा और वे शानदार 5G क्षमताओं का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा इंटरप्राइज और इंडस्ट्री कस्टमर्स के लिए नए 5G यूज-केसेज सामने आएंगे। हालांकि, सभी एयरटेल यूजर्स तक 5G सेवाएं पहुंचने में अगले साल तक का वक्त लग सकता है।
'भारतीय यूजर्स को मिलेगा 5G का पूरा फायदा'
एरिक्सन के प्रेसिडेंट और CEO बोर्जे एक्होल्म ने एग्रीमेंट पर कहा, "हम भारत में 5G सेवाएं लागू करने में एयरटेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में 5G सेवाएं देने के अनुभव के साथ एरिक्सन तय करेगी कि भारतीय ग्राहकों और इंटरप्राइजेस को 5G टेक्नोलॉजी का पूरा फायदा मिले।" उन्होंने कहा, "कंपनी के नेटवर्क को 4G से 5G पर पहुंचाते हुए क तय करेंगे कि मौजूदा डिजिटल इंडिया के विजन के साथ देश के विकास में मदद मिल सके।"
न्यूजबाइट्स प्लस
5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान एयरटेल ने 3.5GHz और 26GHz बैंड्स में 19,800MHz के 5G स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। कंपनी ने 5G एयरवेव्स और मिड-बैंड स्पेक्ट्रम्स भी खरीदे और इन सब के लिए करीब 43,084 करोड़ रुपये खर्च किए।
नोकिया के साथ भी एयरटेल की मल्टी-इयर डील
नोकिया के साथ हुई पार्टनरशिप में एयरटेल को एयरस्केल पोर्टफोलियो से जुड़े उपकरणों के अलावा नेटवर्क मैनेजमेंट, इसे लागू करने और बेहतर सेवाएं देने से जुड़ी सर्विसेज और सॉल्यूशंस दिए जाएंगे। इसके अलावा एयरटेल ने साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग को भी एयरटेल 5G रोलआउट के लिए अपना नेटवर्क पार्टनर बनाया है। आपको बता दें, एयरटेल और सैमसंग पहली बार साथ मिलकर काम करेंगी। सैमसंग से भी एयरटेल को 5G ढांचे से संबंधित उपकरण और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस मिल सकते हैं।
'मिलेगा नोकिया का बेस्ट-इन क्लास बेसबैंड'
पार्टनरशिप को लेकर नोकिया के प्रेसीडेंट और CEO पेक्का लुंडमार्क ने कहा, "यह बड़ी डील भारती एयरटेल के साथ हमारी पुरानी पार्टनरशिप को मजबूत करती है। हम इस बात से खुश हैं कि उन्होंने नोकिया के बेस्ट-इन-क्लास एयरस्केल बेसबैंड और रेडियो पोर्टफोलियो को दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क्स में से एक में 5G परफॉर्मेंस देने के लिए चुना है।" पेक्का ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि बड़े और तेजी से बदलते मार्केट में सफल कोलैबरेशन देखने को मिलेगा।"