एयरटेल, जियो और Vi के 200 रुपये से कम के प्लान्स में रोज मिलेगा 1GB डाटा
क्या है खबर?
यूजर्स को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के बीच होड़ लगी हुई है। यही कारण है कि एयरटेल, जियो और Vi (वोडाफोन आइडिया) लगातार नए-नए प्लान्स लॉन्च कर रही हैं।
ये प्लान्स उनके मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ अन्य ग्राहकों को भी उनकी ओर खींच रहे हैं।
मोबाइल डाटा के अधिक उपयोग को देखते हुए ये कंपनियां 200 रुपये से कम का सस्ता ऑफर लाईं हैं, जिसमें रोजाना 1GB डाटा के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
जियो
जियो 149 रुपये में दे रही रोजाना 1GB डाटा
जियो यूजर्स को लुभाने के लिए एक सस्ता प्लान लेकर आई है। जिसके तहत मात्र 149 रुपये में उन्हें रोजाना 1GB डाटा दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 300 मिनट और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जा रही है।
इसके साथ ही इसमें जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
बता दें कि इसकी वैलेडिटी 24 दिन है।
एयरटेल
एयरटेल के 199 रुपये के प्लान में मिल रही कई सुविधाएं
जियो के प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी 199 रुपये का प्लान ऑफर किया है। इसमें भी रोजाना 1GB डाटा दिया जा रहा है।
साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जा रही है।
इतनी ही नहीं कंपनी फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
इसकी वैलेडिटी भी जियो के प्लान की तरह 24 दिन की है।
Vi
Vi भी दे रही 199 रुपये का प्लान
जियो और एयरटेल के साथ-साथ Vi भी 200 रुपये से कम का प्लान ऑफर कर रही है।
इसके 199 रुपये के प्लान में भी 1GB का डाटा दिया जा रहा है।
साथ ही इसमें भी एयरटेल की तरह ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जा रही है।
इसकी वैलेडिटी भी जियो और एयरटेल के प्लान की तरह 24 दिन निर्धारित की गई है।
अन्य प्लान्स
कंपनियां ज्यादा वैलेडिटी के कई बेहतर प्लान्स भी करती हैं ऑफर
अगर आप ज्यादा वैलेडिटी के प्लान्स लेने की इच्छा रखते हैं तो आपको बता दें कि ये सभी कंपनियां तीन महीने से लेकर एक साल तक के कई प्लान्स ऑफर करती हैं।
साथ ही अधिक मोबाइल डाटा के लिए भी कंपनियां रोजाना 3GB डाटा वाले प्लान्स देती हैं, जिसमें अन्य कई सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
एयरटेल के प्लान्स देखने के लिए यहां, जियो के प्लान्स के लिए यहां और Vi के प्लान्स के लिए यहां टैप करें।