
एयरटेल, जियो, Vi के ज्यादा वैलेडिटी वाले इन प्लान्स में मिलता है स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन
क्या है खबर?
आजकल लोग बार-बार मोबाइल फोन का रिचार्ज कराने के झंझट से बचने के लिए ज्यादा दिनों की वैलेडिटी वाले प्लान्स लेते हैं ताकि उन्हें हर महीने रिचार्ज न कराना पड़े।
इसके साथ ही वे ऐसे प्लान्स की तलाश मे होते हैं, जिसमें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
इसको देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां कई ऐसे प्लान्स ऑफर्स करती हैं, जिनकी वैलेडिटी भी ज्यादा होती है और उनमें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल
एयरटेल ऑफर करती है ये प्लान्स
एयरटेल लंबी वैलेडिटी वाले एक नहीं बल्कि कई प्लान्स ऑफर करती है। इसमें 1,498 रुपये, 2,498 रुपये और 2,698 रुपये के प्लान्स शामिल हैं।
इन सबकी वैलेडिटी 365 दिन है। 1,498 रुपये वाले प्लान में 24GB डाटा, 3,600 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाती है।
2,498 रुपये में अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2GB डाटा और राजोना फ्री 100 SMS मिलते हैं।
साथ ही इन दोनों प्लान्स में विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
जानकारी
2,698 रुपये में मिलता है इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन
वहीं इसके 2,698 रुपये के प्लान में रोजाना 2GB डाटा के साथ-साथ रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।
Vi
Vi ऑफर करती है कई प्लान्स
Vi (वोडाफोन आईडिया) भी 1,499 रुपये और 2,399 रुपये के ऐसे दो प्लान्स ऑफर करती है, जिनकी वैलेडिटी 365 दिन है और उनमें भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
1,499 रुपये 24GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 3,600 SMS मिलते हैं।
वहीं, 2,399 रुपये में रोजाना 1.5GB डाटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।
इसके साथ ही इन दोनों प्लान्स में Vi मूवीज और TV का एक्सेस भी मिलता है।
जियो
जियो ऑफर करती है ऐसे दो प्लान्स
जियो 365 दिन की वैलेडिटी वाले दो प्लान्स 2399 रुपये और 2599 रुपये ऑफर करती है।
2399 रुपये में 2GB डाटा रोजाना, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल, अन्य नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट्स और रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं।
इसके साथ ही जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
वहीं, 2599 रुपये में बाकी सुविधाएं पहले प्लान जैसी हैं, लेकिन 2GB डाटा रोजाना के साथ 10GB अतिरिक्त डाटा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।