एक महीने के लिए फ्री मिलेगा एयरटेल प्लान का फायदा, जानें क्या है ऑफर
अगर आप एयरटेल यूजर हैं, तो इसकी नई सेवा एयरटेल ब्लैक के बारे में जरूर जानते होंगे। कंपनी ढेरों प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में से चुनने का विकल्प देती है, जिनमें उन्हें फ्री कॉलिंग, DTH और ब्रॉडबैंड सेवाओं जैसे फायदे मिलते हैं। अब कंपनी खास ऑफर के तहत यूजर्स को एक महीने के लिए प्लान्स का फायदा फ्री में दे रही है। एयरटेल पिछले साल अपनी नई सेवा एयरटेल ब्लैक लेकर आई है, जिसके साथ नया ऑफर लागू होगा।
पहले एयरटेल ब्लैक सेवा के बारे में जानें
एयरटेल ब्लैक के साथ आप दो या दो से ज्यादा एयरटेल सेवाएं (जैसे- फाइबर, DTH या मोबाइल) बंडल कर सकते हैं। इसके साथ सब्सक्राइबर्स को इन सभी सेवाओं का सिंगल बिल मिलता है। उन्हें एक कस्टमर केयर नंबर, रिलेशनशिप मैनेजर्स की डेडिकेटेड टीम और किसी तरह की दिक्कत होने पर प्राथमिकता भी दी जाती है। एयरटेल ब्लैक के साथ 30 दिन के लिए पोस्टपेड, DTH या ब्रॉडबैंड सेवाएं फ्री मिल सकती हैं।
कस्टम प्लान पर मिल रहा वन-टाइम बेनिफिट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एयरटेल ब्लैक कस्टम प्लान्स लेने वाले ग्राहकों को वन-टाइम डिस्काउंट दिया जा रहा है। एयरटेल ब्लैक ऐक्टिवेशन प्रोसेस के दौरान वे जिस एयरटेल पोस्टपेड या एयरटेल X-स्ट्रीम फाइबर का मंथली रेंटल प्लान लेते हैं, उतना फायदा उन्हें फ्री में मिलेगा। यानी कि अगर ग्राहक एयरटेल ब्लैक प्लान तैयार करते वक्त 499 रुपये का मंथली एयरटेल प्लान लेता है, तो उसे 30 दिनों के लिए फ्री में एयरटेल पोस्टपेड सेवाएं मिलेंगी।
फिक्स्ड प्लान के लिए यह है वन-टाइम ऑफर
एयरटेल ब्लैक फिक्स्ड प्लान्स वाले ग्राहकों को नई ब्रॉडबैंड सेवा लेने पर भी मंथली रेंटल फिक्स्ड प्लान जितना वन-टाइम डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट पहले 30 दिनों के लिए सभी सेवाओं पर लागू होगा, हालांकि 998 रुपये कीमत वाले एयरटेल ब्लैक फिक्स्ड प्लान पर इसका फायदा नहीं मिलेगा। उदाहरण के लिए, अगर ग्राहक एयरटेल ब्लैक फिक्स्ड प्लान के लिए 1,099 रुपये नई ब्रॉडबैंड सेवा शामिल करते वक्त देता है, तो उसे 30 दिनों का रेंटल डिस्काउंट (1,099 रुपये) दिया जाएगा।
कैसे मिल सकता है एयरटेल ब्लैक का फायदा?
अगर आप एयरटेल ब्लैक के साथ बंडल प्लान्स बनाना चाहते हैं, तो एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कर एयरटेल ब्लैक का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर भी एयरटेल ब्लैक सेवा ले पाएंगे। तीसरा विकल्प 8826655555 पर मिस्ड कॉल करने का है, जिसके बाद एयरटेल एग्जक्यूटिव आपको कॉल कर एयरटेल ब्लैक पर अपग्रेड करने में मदद करेगा। हालांकि, इसके लिए आपके पास एक से ज्यादा एयरटेल सेवाएं होनी चाहिए।
चार एयरटेल ब्लैक प्लान्स से चुनने का मौका
एयरटेल अपने यूजर्स को चार एयरटेल ब्लैक प्लान ऑफर करती है, जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। ये प्लान्स 998 रुपये से शुरू होकर 2,099 रुपये तक जाते हैं। इन प्लान्स के साथ DTH+ मोबाइल, फाइबर+ मोबाइल और ऑल इन वन कॉम्बिनेशंस मिल जाते हैं। एयरटेल की वेबसाइट पर एयरटेल ब्लैक प्लान्स की जानकारी विस्तार से दी गई है और नए पोस्टपेड यूजर्स भी इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लान
टेलिकॉम कंपनी ने इस साल अपना ARPU बढ़ाकर 200 रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। आपको बता दें, हर एक्टिव यूजर से होने वाली औसत कमाई को ARPU कहा जाता है। बता दें, अभी टेलिकॉम मार्केट में एयरटेल का ARPU सबसे ज्यादा है।