एयरटेल ने लॉन्च किए तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान, OTT प्लेटफॉर्म के साथ टीवी चैनल्स फ्री
एयरटेल ने अपने तीन नए फाइबर ब्रॉडबैंड पेश कर दिए हैं, जिनकी कीमत 699 रुपये, 1,099 रुपये और 1,599 रुपये प्रति महीना है। कंपनी की तरफ से इन सभी प्लान्स में 17 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ कई टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिल रहा है। इसके पहले कंपनी ने इसी महीने में दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे, जिसमें तीन महीने तक डिज्नी+हॉटस्टार मुफ्त मिल रहा है।
17 OTT प्लेटफॉर्म्स की सूची
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, सोनी लिव, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एरोस नाउ, लायंसगेट प्ले, होईचोई, मनोरमा मैक्स, शेमारू, अल्ट्रा, हंगामा प्ले, एपिक ऑन, डिवोटीवी, क्लिक, नम्मा फ्लिक्स, डॉलीवुड और शॉर्ट्स टीवी लिस्ट में शामिल हैं। लॉगइन करते ही 14 OTT पर ग्राहकों को ऐक्सेस मिल जाएगा।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर 699 रुपये का प्लान
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर 699 रुपये के प्लान में 40 MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा कंपनी की तरफ से मिलता है। टेलीफोन के जरिये अनलिमिटेड Local-STD कॉल्स भी मिलती है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम की सर्विस भी मिलेगी, जिसके जरिये आप 14 OTT प्लेटफार्म का एक्सेस पा सकेंगे। एयरटेल 4K एक्सट्रीम बॉक्स के साथ इस प्लान में 350 टीवी चैनल देखने की सुविधा भी मिलती है।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर 1,099 रुपये का प्लान
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर 1,099 रुपये के प्लान में 200 MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा कंपनी की तरफ ऑफर किया जा रहा है। टेलीफोन के जरिये अनलिमिटेड Local-STD कॉल्स भी मिलती है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अमेजन प्राइम की भी मेंबरशिप मिलती है। एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम की सर्विस भी मिलेगी, जिसके जरिये आप 14 OTT प्लेटफार्म का एक्सेसs पा सकेंगे। एयरटेल 4K एक्सट्रीम बॉक्स के साथ इस प्लान में 350 टीवी चैनल देखने की सुविधा भी है।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर 1,599 रुपये का प्लान
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर 1,599 रुपये के प्लान में 300 MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा कंपनी की तरफ ऑफर किया जा रहा है। टेलीफोन के जरिये अनलिमिटेड Local-STD कॉल्स भी मिलती है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स की मेंबरशिप मिलती है। एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम की सर्विस भी मिलेगी, जिसके जरिये आप 14 OTT प्लेटफार्म का एक्सेस पा सकेंगे। एयरटेल 4K एक्सट्रीम बॉक्स के साथ इस प्लान में 350 टीवी चैनल देखने की सुविधा भी मिलती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारती एयरटेल टेलीकॉम कंपनी की स्थापना जुलाई 1995 में की गई थी। इस कंपनी के मालिक दिल्ली में रहने वाले सुनील भारती मित्तल हैं। भारत समेत विश्व के 18 देशों में एयरटेल अपनी सेवाएं दे रही है।