
एयरटेल ने 359 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बढ़ाई वैलिडिटी, जानें लाभ
क्या है खबर?
भारती एयरटेल ने रिचार्ज प्लान की बढ़ती कीमतों के बीच अपने 359 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर प्रीपेड यूजर्स को राहत दी है।
टेलीकॉम टॉक के मुताबिक, एयरटेल के 359 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में पहले 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। हालांकि, अब इसमें पूरे महीने की वैलिडिटी मिलेगी।
इस प्लान में 2GB प्रतिदिन डाटा लिमिट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।
इसके अतिरिक्त, एक्सट्रीम, सोनी लिव और एरोस नाउ का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जानकारी
पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाले अन्य प्लान
एयरटेल के 319 रुपये के प्लान में पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ 2GB प्रतिदिन डाटा लिमिट, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलता है।
इसके अतिरिक्त लाभों में अपोलो 24/7 सर्कल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक शामिल है।
509 रुपये के रिचार्ज प्लान में पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 60GB बंडल डाटा मिलता है।
इसके अतिरिक्त, इसमें 319 रुपये के प्लान के समान अन्य लाभ शामिल हैं।