Page Loader
एयरटेल नेटवर्क हुआ डाउन, मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स को हो रही दिक्कत 
एयरटेल नेटवर्क हुआ डाउन (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल नेटवर्क हुआ डाउन, मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स को हो रही दिक्कत 

Dec 26, 2024
12:06 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल की सेवाएं डाउन होने के कारण बड़े स्तर पर यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, आउटेज की समस्या गुरुवार (26 दिसंबर) को सुबह करीब 10:20 बजे शुरू हुई और यह अभी भी बनी हुई है। इस समस्या का सामना मोबाइल फोन और ब्रॉडबैंड दोनों ही सेवाओं का उपयोग करने वाले यूजर्स कर रहे हैं।

समस्या

इन समस्याओं को लेकर यूजर्स ने किया रिपोर्ट

डाउंडिटेक्टर के अनुसार, अब तक देशभर के अलग-अलग हिस्सों से हजारों एयरटेल यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की है। रिपोर्ट करने वाले 46 प्रतिशत यूजर्स ने टोटल ब्लैकआउट की समस्या बताई, जबकि 32 प्रतिशत यूजर्स को सिग्नल से संबंधित परेशानी हो रही है। 22 प्रतिशत यूजर्स ने मोबाइल नेटवर्क से संबंधित समस्याओं की शिकायत की है। टोटल ब्लैकआउट रिपोर्ट करने वाले यूजर्स को ब्रॉडबैंड और मोबाइल दोनों सेवाओं में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यूजर्स पोस्ट कर बता रहे समस्या