5G के लिए एयरटेल, जिओ दे रही हैं कम से कम 2GB डाटा वाला प्लान
एयरटेल और जिओ ने कई शहरों और कस्बों में 5G कनेक्टिविटी शुरू कर दी है। 5G में स्पीड के साथ ही डाटा की तेजी से खपता है। ऐसा इसलिए नहीं है कि 4G की तुलना में 5G डाटा की खपत ज्यादा करता है बल्कि ऐसा इसलिए होता है कि 5G उच्च डाटा गतिविधियों को सपोर्ट करता है। उदाहरण के लिए 5G यूजर्स आसानी से 4K फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि 4G पर ऐसा कर पाना मुश्किल है।
5G स्मार्टफोन के साथ ही चाहिए 5G रिचार्ज प्लान
आप भी यदि 5G की स्पीड और हाई क्वालिटी डाटा वाले कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं तो सबसे पहला तो 5जी मोबाइल अनिवार्य है। इसके बाद बारी आती है 5G रिचार्ज प्लान की। एयरटेल और जिओ दोनों ही कंपनियां 4G की तरह ही 5G के लिए भी डेली डाटा लिमिट वाला प्लान पेश करती हैं। एयरटेल का सबसे सस्ता 5G प्लान 299 रुपये से शुरू होता है तो जिओ के शुरुआती 5G प्लान की कीमत 249 रुपये है।
एयरटेल का रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 299 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोजाना 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS मिलाते हैं। इसके अलावा 2GB रोजाना डाटा वाला 319 और 359 रुपये का प्लान है। यदि आपको 2.5GB रोजाना डाटा वाला प्लान चाहिए तो उसके लिए 399 रुपये खर्च करना होगा। 28 दिनों के लिए 3GB रोजाना वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 499 रुपये है।
ज्यादा दिनों की वैलिडिटी वाले एयरटेल के 5G प्लान
बात करें एयरटेल के 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले 5G प्लान की तो इसमें 549 रुपये और 699 रुपये के प्लान हैं। इसमें 549 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता है और 699 रुपये वाले में 3GB रोजाना डाटा मिलता है। 84 दिन की वैलिडिटी के लिए इसका 839 रुपये का प्लान है। इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है। 84 दिन में 2.5 GB रोजाना डाटा वाला प्लान 999 रुपये में उपलब्ध है।
जिओ के 5G रिचार्ज प्लान
बात करें जिओ के 5G प्लान की तो 23 दिन की वैधता के साथ इसका 249 रुपये का प्लान है। इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है। इसका 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 533 रुपये का है जिसमें 2GB डाटा रोजाना मिलता है। इसके अलावा इसका 349 रुपये का प्लान 2.5GB रोजाना डाटा के साथ आता है। इसके 899 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2.5GB डाटा मिलता है। रोजाना 3GB डाटा के लिए 419 रुपये वाला प्लान लेना होगा।
इस खबर को शेयर करें