एयरटेल 5G सेवा बिहार और झारखंड में शुरू, इन शहरों में मिलेगा तेज इंटरनेट
भारती एयरटेल ने बिहार और झारखंड में अपनी 5G सेवा शुरू कर दी है। झारखंड में एयरटेल 5G की सेवाएं रांची और जमशेदपुर में शुरू की गई है। रांची में रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पिस्का मोड़, कांटा टोली, दीपा टोली, खेलगांव, बूटी मोड़, फिरयालाल चौक, लालपुर, हिनू चौक, हरमू और राजेंद्र चौक में 5G सेवा उपलब्ध है। जमशेदपुर में यह साकची मार्केट, मैंगो-डिमना रोड, कदमा, बिस्टुपुर, टेल्को कॉलोनी, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सोनारी, और भुवनेश्वरी मंदिर क्षेत्र में उपलब्ध है।
बिहार के इन शहरों में उपलब्ध है एयरटेल 5G की सेवा
बिहार में एयरटेल 5G की सेवा तीन शहरों मुजफ्फरपुर, बोधगया और भागलपुर में शुरू की गई है। मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा, चक्कर मैदान, बैरिया, सुतापट्टी, छता चौक, मोतीझील, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, रामदयालु, गोबरशाही और खबरा में 5G सेवा उपलब्ध हैं। भागलपुर के चौक, खलीफाबाद चौक, सराय, तिलकामांझी चौक, उर्दू बाजार, यूनिवर्सिटी रोड और नाथ नगर में एयरटेल 5G उपलब्ध है। बोधगया के रॉयल रेजिडेंसी, बोधगया अस्पताल, कालचक्र मैदान, महाबोधि मंदिर, पछाटी और दोमुहान रोड में एयरटेल 5G की सेवा उपलब्ध है।