Airbnb ने बदले नियम, अब इंडोर स्थानों पर कैमरे नहीं लगा सकेंगे होस्ट
किराए पर ठहरने की जगह उपलब्ध कराने वाली कंपनी Airbnb ने इंडोर सिक्योरिटी कैमरा पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी ने कहा कि निजता को प्राथमिकता देने के लिए उसने यह फैसला लिया है और यह 30 अप्रैल से लागू हो जाएगा। अभी तक कंपनी के होस्ट अपनी जगह के कॉमन एरिया जैसे हॉल, लॉबी, लिविंग एरिया और मुख्य दरवाजे पर सिक्योरिटी कैमरा लगा सकते थे, लेकिन अब इन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
क्यों लिया गया फैसला?
अभी तक के नियमों के अनुसार, होस्ट को अपनी जगह पर लगे सभी कैमरों की जानकारी देनी होती थी और ये कैमरे ऐसी जगहों पर लगाने की इजाजत थी, जहां वे साफ तौर पर नजर आए। अब नियमों में बदलाव के बाद होस्ट कहीं भी कैमरा नहीं लगा सकेंगे। यह फैसला उन शिकायतों के बाद आया है, जिसमें मेहमानों ने अपने कमरों में कैमरा लगे होने की शिकायत की थी।
आउटडोर कैमरा को लेकर भी बदली नीति
Airbnb ने इसके साथ आउटडोर कैमरा को लेकर भी अपनी नीति बदली है। अब होस्ट को लिस्टिंग के साथ ही यह जानकारी देनी होगी कि कैमरे कहां लगे हैं और उनका क्या इस्तेमाल किया जा रहा है। होस्ट आउटडोर कैमरे का इस्तेमाल इंडोर जगहों पर निगरानी के लिए नहीं कर सकते। साथ ही उन्हें आउटडोर शॉवर और सौना समेत उन बाहरी स्थानों पर कैमरे लगाने की इजाजत नहीं होगी, जहां निजता की जरूरत होती है।