Page Loader
OpenAI से AI शोधकर्ता आंद्रेज कारपैथी ने दिया इस्तीफा, अपने प्रोजेक्ट पर करेंगे काम
आंद्रेज कारपैथी ने OpenAI से इस्तीफा दे दिया है

OpenAI से AI शोधकर्ता आंद्रेज कारपैथी ने दिया इस्तीफा, अपने प्रोजेक्ट पर करेंगे काम

Feb 14, 2024
02:07 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शोधकर्ता और OpenAI के संस्थापक सदस्यों में से एक आंद्रेज कारपैथी ने कंपनी छोड़ दी है। कारपैथी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट समर्थित कंपनी को छोड़ दिया है और वह अब अपने प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। वह OpenAI से पहले टेस्ला में काम करते थे, जहां उन्होंने ऑटो पायलट टीम का नेतृत्व किया था। टेस्ला से इस्तीफा देकर 2022 में वह OpenAI में शामिल हो गए।

प्रोजेक्ट

AI असिस्टेंट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे कारपैथी

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कारपैथी की जिम्मेदारी किसी अन्य शोधकर्ता को दे दी गई थी, जिसका नाम फिलहाल ज्ञात नहीं है। OpenAI छोड़ने से पहले वह कंपनी में AI असिस्टेंट से संबंधित किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। कार्पेथी ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स बनाए हैं। वह लेखन और AI की आंतरिक कार्यप्रणाली को समझाने वाले वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट